बजट 2021 : बजट पर कई बार शेयर मार्केट में आ जाती है गिरावट, लेकिन इस बार पेश होने से पहले ही उछला
बजट और शेयर मार्केट के कनेक्शन की बात करें तो पिछले 10 सालों में बजट पेश होने के दिन शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की जाती रही है। इस दिन निवेशकों को सावधान रहने की जरूरत होती है। इन 10 सालों में बस दो तीन बार ऐसा रहा जब स्टॉक मार्केट में उछाल देखा गया। 21 जनवरी को सेंसेक्स 50184 पर आल टाइम हाई बना रहा। वहीं ये 29 जनवरी तक आते आते 46286 पर बंद हुआ।
1 फरवरी को बाजार को नजर Union Budget पर है। इस बार इस बजट से उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं क्योंकि अर्थव्यवस्था पर कोरोना की मार ने जन-जीवन को बहुत हद तक प्रभावित किया है। आम लोग इनकम टैक्स स्लैब से लेकर जरूरत की चीजों के महंगे, सस्ते, हेल्थ सेक्टर में कोरोना जैसी बीमारियों के इलाज में राहत और रहने के लिए मकान सस्ते होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। ऐसे में यदि बजट बाजार को सही दिशा देने वाला होगा तो हो सकता है कि शेयर मार्केट में उछाल भी देखा जा सके। वहीं बजट पेश होने के ठीक पहले शेयर मार्केट में उदाल देखी गया है। शेयर मार्केट में 461 अंक की बढ़त देखी जा रही है जबकि बीएसई सेंसेक्स 46,747 पर पहुंच चुका है।
बजट पेश होने के ठीक पहले शेयर मार्केट उछला : आज बजट पेश होने के ठीक पहले पहले शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 383 पॉइंट ऊपर देखा जा रहा है। सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर सेंसेक्स 271.59 अंकों की तेजी के साथ 46,687.54 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में 124 अंकों की उछाल देखा जा रहा है। ऐसे में देखा जाय तो निवेशकों को इस बजट से काफी कुछ उम्मीदें हैं।
बजट और स्टॉक मार्केट का कनेक्शन : 2011 से अब तक
2020: वित्त मंत्री- निर्मला सीतारमण-सेंसेक्स में 2.43 फीसदी गिरावट
2019: वित्त मंत्री- पीयूष गोयल- सेंसेक्स में 0.59 फीसदी बढ़त
2018: वित्त मंत्री- अरुण जेटली- सेंसेक्स में 0.16 फीसदी गिरावट
2017: वित्त मंत्री-अरुण जेटली- सेंसेक्स 1.76 फीसदी तेजी
2016: वित्त मंत्री- अरुण जेटली- सेंसेक्स में 0.66 फीसदी गिरावट
2015: वित्त मंत्री- अरुण जेटली- सेंसेक्स में 0.48 फीसदी तेजी
2014: वित्त मंत्री- पी चिदंबरम- सेंसेक्स में 0.28 फीसदी गिरावट
2013: वित्त मंत्री- पी चिदंबरम- सेंसेक्स में 1.52 फीसदी की गिरावट
2012: वित्त मंत्री- पी चिदंबरम- सेंसेक्स में 1.19 फीसदी गिरावट
2011: वित्त मंत्री- प्रणब मुखर्जी- सेंसेक्स में 0.69 फीसदी की बढ़त