मौसम विभाग ने 6 फरवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की जताई संभवना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से ठंड बढ़ने के आसार है.
मौसम विभाग ने 5 और 6 फरवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभवना व्यक्त की है. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामाना करना पड़ सकता है.
अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अभी दो-तीन दिनों तक तापमान में वृद्धि जारी रहेगी, लेकिन इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के कारण आसमान में बादल छा जाएंगे.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चार फरवरी को बारिश के आसार बन रहे हैं. राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में 5 व 6 फरवरी को बारिश की संभावना है. इससे गलन के साथ शीतलहर का प्रकोप बढ़ सकता है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठण्ड से सोमवार को काफी राहत मिली. सोमवार की सुबह घने कोहरे से लोगों को राहत मिली और लगभग आठ बजे ही धूप खिल गई.
धूप निकलने की वजह से दिन के तापमान में 1.5 डिग्री की वृद्धि हुई है. सोमवार को अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री रिकार्ड हुआ जबकि एक दिन पहले अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री था.धूप निकलने का असर रात के तापमान भी पड़ा.