नोएडा पुलिस ने जाली नोट बनाने वाले एक गिरोह का किया भंडाफोड़
गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में पुलिस ने जाली नोट बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. थाना फेस-3 इलाके में पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली नोट और नोट बनाने का सामान बरामद किया है.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी नकली नोट तैयार कर छोटी दुकानों, बाजारों में खपा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी नोएडा और गाजियाबाद में 20 हजार के रुपये के नकली नोट खपा चुके हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रिंटर असली नोट से नकली नोट छापते थे और बारीकी से काटकर उन्हें बाजार में चलाते थे.
नकली नोट बनाने वाले 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 29 हजार 900 रुपये मूल्य के तैयार भारतीय नकली नोट व 100 रुपये के 05 अर्द्धनिर्मित नोट व एक कलर प्रिन्टर, असली नोटो से 2000 हजार व 100 के नोटो के कलर प्रिन्ट करने की डाई बरामद:- थाना फेस-3 नोएडा।@Uppolice pic.twitter.com/8cq0DJdo2g
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) February 1, 2021
पुलिस ने इस मामले में रजनीश, रामप्रताप और सुरजीत को सेक्टर 63 से गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी शाहजहांपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 30 हजार रुपये के नकली नोट, कल प्रिंटर और अन्य सामान बरामद किया है.