LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

नोएडा पुलिस ने जाली नोट बनाने वाले एक गिरोह का किया भंडाफोड़

गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में पुलिस ने जाली नोट बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. थाना फेस-3 इलाके में पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली नोट और नोट बनाने का सामान बरामद किया है.

पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी नकली नोट तैयार कर छोटी दुकानों, बाजारों में खपा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी नोएडा और गाजियाबाद में 20 हजार के रुपये के नकली नोट खपा चुके हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रिंटर असली नोट से नकली नोट छापते थे और बारीकी से काटकर उन्हें बाजार में चलाते थे.

पुलिस ने इस मामले में रजनीश, रामप्रताप और सुरजीत को सेक्टर 63 से गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी शाहजहांपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 30 हजार रुपये के नकली नोट, कल प्रिंटर और अन्य सामान बरामद किया है.

Related Articles

Back to top button