अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने अपने घर को बनाया लग्जरी देखे तस्वीरें
एक्टर टेलिविजन पर्सनेलिटी, मॉडल और अपनी फिटनेस को लेकर काफी कॉंशियस रहने वाली मलाइका अरोड़ा मुंबई में एक कोजी से घर में रहती हैं लेकिन इंटिरियर से ये फ्लैट बहुत ही लग्जरी दिखता है.
वह यहां अपने बेटे अरहान और डॉग कैस्पर के साथ रहती हैं. आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा अरबाज़ खान से अलग होने के बाद साल 2016 में इस घर में शिफ्ट हुई थीं.
मलाइका जितनी खुद स्टाइलिश दिखती हैं , उतना ही वो अपने घर को भी अप-टू-डेट रहती हैं. चलिए एक नज़र डालते हैं उनके खूबसूरत आशियाने पर.मलाइका को फूल बेहद पसंद है यही वजह है कि उनका घर फूलों से सजा रहता है. फूलों के साथ दीये की डेकोरेशन भी उन्हें काफी अच्छी लगती है.
मलाइका अक्सर अपने घर की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद करते हैं.मलाइका ने घर की एंट्रेंस लोबी को काफी खूबसूरती से सजाया है. दरवाज़े पर बड़ा सा आइना एंट्रेंस को ओर शानदार बनाता है.
मलाइका को अपने घर की बालकनी काफी अच्छी लगती है वे यहां अक्सर अपने डॉग और बेटे के साथ टाइम स्पेंड करती हुई नजर आती हैं.मलाइका अरोड़ा ने घर के लिविंग एरिया से लेकर बालकॉनी तक, हर कोने के इंटीरियर पर ध्यान दिया है.
मलाइका ने अपने बेडरूम की दीवारों के लिए सफेद रंग चुना है. अक्सर मलाइका अपनी बालकॉनी में या घर की एंट्रेंस पर सेल्फी लेती हुई दिखाई देती है.मलाइका के घर के सोफे, बिस्तर, दीवारों से लेकर फ्लोरिंग भी बेहद अट्रैक्टिव है, बात करें मलाइका के करियर की तो उन्होंने गुड़ नाल इश्ल मीठा और छैयां-छैया सॉन्ग पर डांस कर पहचान बनाई थी.
मलाइका अरोड़ा के घर के अंदर लगाए गए सोफे के साथ उन्होंने ब्लू कलर की चेअर लगाई है. वहीं डाइनिंग टेबल की चेयर ग्रे कलर की लगाई गई है. मलाइका अरोड़ा के घर की इन तस्वीरों पर फैंस ने भी काफी कमेंट्स किए.
मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने घर की बालकनी में मैट पर योगा करते हुए नजर आती हैं.मलाइका अपने इस शानदार घर में अपनी गर्ल गैंग के साथ भी जमकर पार्टियां एंजॉय करती हैं. जिनकी तस्वीरें वे अक्सर सोशल मीडिया पर भी अपलोड करती रहती हैं.
मलाइका अक्सर अपने किचन की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती हैं जहां वे कुकिंग भी एंजॉय करते हुए देखी जाती हैं.मलाइका ने मुंबई के स्वामी विवेकानंद स्कूल से पढ़ाई की. इसके बाद जय हिंद कॉलेज में दाखिला लिया लेकिन मॉडलिंग में रूचि के चलते वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाईं.
मलाइका अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. वह 48 साल की हैं जबकि अर्जुन अभी 36 साल के हैं. दोनों को अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करते देखा जाता है.