उद्यान विभाग फरवरी में देश के 6 राज्यों में आलू प्रदर्शनी एवं बायर सेलर मीट का आयोजन
उत्तर प्रदेश के उद्यान विभाग एवं राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ द्वारा संयुक्त रूप से फरवरी माह में देश के 6 राज्यों में आलू प्रदर्शनी एवं बायर सेलर मीट का आयोजन किया जा रहा है। बायर सेलर मीट का उद्देश्य आलू उत्पादन एवं विपणन को प्रोत्साहित करना हैं।
यह जानकारी उद्यान निदेशक डा0 आर0के0 तोमर ने आज यहाॅ दी। उन्होंने बताया कि आलू प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि आलू प्रदर्शनी एवं बायर सेलर मीट का आयोजन 3 फरवरी को रांची (झांरखण्ड), 10 फरवरी को गोहाटी (असम),
17 फरवरी को मुम्बई (महाराष्ट्र), 24 फरवरी को मैसूर (कर्नाटक), 03मार्च को हैदराबाद (आंध्र प्रदेश) एवं 10 मार्च, 2021 को कोच्चि (केरल) में किया जाएगा।
डा0 तोमर ने बताया कि आलू प्रदर्शनी एवं बायर सेलर मीट के आयोजन में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों को जिम्मेदारी आवंटित की गयी है। रांची के लिए डा0 वी0वी0 द्विवेदी संयुक्त निदेशक एवं गया प्रसाद आलू विकास अधिकारी, गोहाटी (असम) के लिए डा0 धर्म पाल यादव, उप निदेशक एवं एन0के0 सहानियां जिला उद्यान अधिकारी,
मुम्बई के लिए कौशल कुमार नीरज उप निदेशक व गया प्रसाद आलू विकास अधिकारी, मैसूर के लिए डा0 आर0 के0 तोमर निदेशक उद्यान एवं पंकज कुमार उपनिदेशक, हैदराबाद के लिए डा0 आर0के0 तोमर निदेशक उद्यान एवं डा0 धर्म पाल यादव उपनिदेशक तथा कोच्चि के लिए डा0 धर्मपाल यादव उपनिदेशक एवं श्री विनय कुमार यादव जिला उद्यान अधिकारी को नामित किया गया है।
उद्यान निदेशक ने बताया कि आलू विकास नीति-2014 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश मे उत्पादित आलू को देश के दूसरे प्रान्तो की प्रमुख मण्डियो वाले शहरो मे लगायी जा रही है, जिससे उत्तर प्रदेश की यह प्रदर्शनी आलू दूसरे राज्यो मे विक्रय के लिए जा सके
और किसानो को आलू का लाभकारी मूल्य मिल सके। इस प्रदर्शनी एवं बायर सेलर मीट मंे आलू उत्पादक जनपदो के 10 किसान तथा 40 आढ़ती भी भाग लेंगें। उन्होंने बताया कि इसमें उत्पादको और आढ़तियांे के मध्य अनुबन्ध भी होगा है, जिससे सम्बन्धित मण्डी के आढ़ती अनुबंधित किसान का आलू खरीद सके।
डा0 तोमर ने बताया कि हाफेड के अधिकारी अनुबन्ध की भूमिका निभायंेगे। उद्यान एवं हाफेर विभाग के अधिकारी उत्तर प्रदेश मे आलू उत्पादन और उसकी गुणवत्ता के बारे में लोगों को प्रदर्शनी में सभी आवश्यक जानकारियां भी उपलब्ध करायेंगे।