प्रदेशबिहार

बिहार : नवादा में परीक्षा केंद्र में ड्यूटी कर रहे शिक्षक की अचानक हुई मौत, अफरा- तफरी का माहौल

बिहार नवादा जिले में मानस भारती इंटर परीक्षा केंद्र में ड्यूटी कर रहे शिक्षक की अचानक मौत होने के हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रही है कि शिक्षक मौत ठंड या हर्ट अटैक से हुई है। शिक्षक के शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद परीक्षा केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई।

परीक्षार्थियों के बेहोश होने से केंद्रों पर रही अफरातफरी
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को परीक्षार्थियों के बेहोश होने से केंद्राधीक्षक से लेकर अभिभावकों में अफरातफरी रही। रामेश्वर कॉलेज केंद्र पर छात्र और आरएमएलवाई डिग्री कॉलेज में छात्रा बेहोश हो गई। आनन-फानन में एम्बुलेंस से इनको अस्पताल भेजा गया। अब इसे परीक्षा का डर कहे या मौसम की मार, केंद्रों से परीक्षार्थियों की तबीयत बिगड़ने की सूचना मजिस्ट्रेट की ओर से कंट्रोल रूम को दी जाती रही। केंद्राधीक्षक और पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की सूचना पर प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने उन्हें तुरंत एम्बुलेंस से भेजा। वहीं कई जगह जब अस्पताल भेजने की बात आई तो परीक्षार्थी ने खुद ही जाने से मना कर दिया। परीक्षा से निकल जाने की बाबत तो परीक्षार्थी तैयार थे, मगर अस्पताल जाने के नाम पर मना कर दिया। मंगलवार को पहली पाली में मैथ और दूसरी पाली में भूगोल की परीक्षा थी।

 

Related Articles

Back to top button