दिल्ली एनसीआरप्रदेश

AAP नेता संजय सिंह ने कहा- किसानों को बिल समझ में आ गया है और इसी वजह से सरकार…

सड़क से लेकर संसद तक में कृषि बिल को लेकर हंगामा जारी है। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि सरकार कहती है कि किसानों को बिल समझ में नहीं आ रहा, लेकिन सरकार की दिक्कत यह है कि किसानों को बिल समझ में आ गया है और इसी वजह से सरकार को तीनों काले कानून वापस लेने होंगे।

संजय सिंह ने कहा, ‘यह किसान सरकार की नाक में नकेल डाल देंगे। कहा यह जा रहा है कि यह ऐसा बिल तो कांग्रेस पास करना चाहती थी, लेकिन उस दौरान जेटली और सुषमा स्वराज ने बिल का विरोध किया था।’ उन्‍होंने कहा, ‘रही बात कांग्रेस के 2019 के घोषणा पत्र में इस तरीके का कानून बनाने की बात कही थी तो उसको जनता ने 55 पर पहुंचा दिया है।’

आम आदमी पार्टी नेता ने कहा, ‘यह कानून किसानों के लिए नहीं लाया गया बल्कि चार पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया है। यह सरकार उन चार पूंजीपतियों की सरकार है, जिसने चुनाव लड़ने के लिए चंदा भी लिया जाता है और उन्हीं के पक्ष में कानून भी बनाए जाते हैं। आम आदमी पार्टी सरकार किसानों का साथ देती रही है और देती रहेगी।’

26 जनवरी को हुई हिंसा पर संजय सिंह ने कहा, ‘7 रूट पर किसानों के रैली हुई, कहीं कोई हिंसा नहीं हुई। लाल किले पर जिन लोगों ने हमला किया, जिन लोगों ने लाल किले पर तिरंगे का अपमान किया, वह भाजपा के लोग थे और जो दीप सिद्धू है वह भाजपा का नेता है, उसकी तस्वीर गृहमंत्री और प्रधानमंत्री के साथ भी है।’

Related Articles

Back to top button