दिल्ली एनसीआरप्रदेश

दिल्‍ली में आज से फिर खुले 9वीं और 11वीं कक्षा के स्कूल

दिल्ली में आज 9वीं और 11वीं क्लास के लिए स्कूल खुल गए हैं। हालांकि इस दौरान छात्रों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। साथ ही आज से ही दिल्ली में कॉलेज, डिग्री और डिप्लोमा इंस्टिट्यूट भी खोले जाएंगे।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सुबह 9:30 बजे गांधीनगर के गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल का जायजा लेंगे। स्कूल आने से पहले छात्रों को उनके अभिभावकों का अनुमति पत्र लेकर आना होगा, अनुमति के बिना छात्र स्कूल नहीं आ सकेंगे। हालांकि विद्यार्थियों के लिए स्कूल आना अनिवार्य नहीं है, वे चाहें तो अब भी ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं।

COVID-19 महामारी के कारण देश में सभी स्‍कूल मार्च से थे। दिल्ली सरकार ने आगामी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर 18 जनवरी को कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए अपने स्कूलों को फिर से खोल दिया था।

COVID-19 कंट्रीब्यूशन ज़ोन के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के सदस्यों को स्कूलों में जाने की अनुमति नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button