उ0प्र0 राज्य सेतु निगम के अधूरे सेतुओं को किया गया पूर्ण
उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा-निर्देशन में जहां उ0प्र0 सहित अन्य स्थानों पर सेतुओं की बड़ी परियोजनाओं का निर्माण किया जा रहा है, वहीं राज्य सेतु निगम के विगत कई वर्षों से बाधित व अधूरे पड़े महत्वपूर्ण सेतुओं का निर्माण वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पूर्ण किया गया है।
उ0प्र0 राज्य सेतु निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार कई वर्षों से बाधित जनपद मेरठ में (गंगा नदी पर) मवाना तहसील हस्तिनापुर एवं जनपद बिजनौर की तहसील चांदपुर को जोड़ने हेतु भीमकुण्ड के नजदीक चेतवाला घाट पर, जनपद वाराणसी में (गंगा नदी पर) घानापुर चहनिया मार्ग के बलुआघाट पर, जनपद मिर्जापुर में (गंगा नदी पर) मिर्जापुर वाराणसी मार्ग (वाया कछवा) पर बालूघाट पर, जनपद सुल्तानपुर में (गोमती नदी पर), विधानसभा कादीपुर के अन्तर्गत ग्राम बरनाव के निकट, जनपद गोरखपुर में (राप्ती नदी पर) पीपीगंज मेहंदावल मार्ग पर बढ़वा ठाठरघाट पर, जनपद गाजीपुर में (गंगा नदी पर) जमानियां कस्बे के निकट ककड़हवा घाट पर, जनपद वाराणसी में (गंगा नदी पर) बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार के सामने घाट पर रामनगर पर, जनपद लखनऊ में लोहिया पथ गोमती बैराज से रिंग रोड पर खुर्रमनगर तक कुकरैल नाले के बायें तटबन्ध पर 6 लेन मार्ग, लखनऊ-बादशाहनगर बाराबंकी लाईन पर रा0मा0-28 के उपर संयुक्त उपरिगामी सेतु तथा जनपद लखनऊ में ही (गोमती नदी पर) दिलकुशा एवं जनेश्वर मिश्र पार्क के मध्य पिपराघाट पर सेतु का निर्माण कार्य वर्तमान सरकार के कार्यकाॅल में पूर्ण किया गया है।