मनोरंजन

यश राज स्टूडियो का बड़ा धमाका : फिल्म पठान में जॉन अब्राहम बड़े एक्शन सीन की तैयारी में

एक्टर जॉन अब्राहम अपनी तगड़ी बॉडी और शानदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं. फिल्म कोई भी क्यों ना हो, अगर जॉन के डोले-शोले दिख गए और अगर उन्होंने दनादन एक्शन कर लिया, तो उस फिल्म को हिट मान लिया जाता है.

खुद जॉन भी अपनी ये खूबी जानते हैं, इसलिए उनका फोकस भी इन्हीं पहलुओं पर रहता है. इस समय जॉन अब्राहम की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

वायरल फोटो में जॉन किसी बड़े एक्शन सीन की तैयारी कर रहे हैं. एक्शन भी कोई ऐसा-वैसा नहीं, बल्कि बाइक पर बैठ कुछ खतरनाक करने वाले हैं. जॉन ने इस बारे में बताया है.

उन्होंने अपनी बाइक पर बैठ एक फोटो शेयर की है. उस फोटो को शेयर करते हुए जॉन ने लिखा है- जो मैं सबसे बेहतरीन करता हूं, वहीं बेस्ट जगह पर कर रहा हूं.

जॉन की इस वायरल फोटो पर काफी चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि ये शाहरुख खान की फिल्म पठान के सेट से ली गई फोटो है. अब क्योंकि पठान में जॉन के शाहरुख संग शानदार एक्शन सीन्स होने हैं, ऐसे में इस फोटो को भी उसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

मेकर्स की तरफ से कहा गया था कि पठान की कहानी इस तरह से गढ़ी गई है कि दोनों जॉन और शाहरुख को काफी एक्शन करने को मिलेगा. बस देखना ये होगा कि दोनों एक टीम में रहेंगे या फिर हीरो-विलेन वाला एंगल दिखेगा.

वैसे इस समय जॉन अब्राहम अपनी फिल्म सत्यमेव जयते 2 की वजह से भी खबरों में बने हुए हैं. उस फिल्म में भी एक्टर एक्शन का अलग ही लेवल दिखाने वाले हैं.

एक्टर के इस बड़े प्रोजेक्ट को बस बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान से खतरा है क्योंकि उनकी मेगा बजट फिल्म राधे भी उसी टाइम पर रिलीज होने जा रही है. इसे साल का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश माना जा रहा है.

Related Articles

Back to top button