लखनऊ: छह से आठ तक कक्षाएं कल से होंगी शुरू, स्कूलों में तैयारियां पूरी
कोरोना काल के बाद से बंद चल रहे स्कूल कल यानी बुधवार से गुलज़ार हो रहे हैं। कक्षा 6 से आठ और पहली मार्च से सभी कक्षाएं यानी कक्षा एक से पांच तक के सभी स्कूलों खुल जाएंगे। राजधानी के सरकारी परिषदीय विद्यालय व निजी स्कूलों ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया हैं। अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के स्टेट प्रेसिडेंट अनिल अग्रवाल ने कहा कि निजी स्कूल पूरी तरह तैयार हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर जारी एसओपी के तहत स्कूलों में सिटिंग अरेंजमेंट का काम पूरा कर लिया गया है। सभी स्कूलों में प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग द्वार बनाए गए हैं।
कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने के लिए शासन द्वारा जारी किये गये आदेश के बाद सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सभी जूनियर कैम्पसों (जापलिंग रोड, अलीगंज द्वितीय कैम्पस, राजेन्द्र नगर द्वितीय कैम्पस तथा राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस) को 10 फरवरी से खोलने की पूरी तैयारी की जा चुकी है। साथ ही बाकी सभी सीनियर कैम्पसों में आई.सी.एस.ई. एवं आई.एस.सी. के चल रहे प्री-बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए इन कैम्पसों में 15 फरवरी से कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे अपने अभिभावकों की सहमति से विद्यालय आकर पढ़ाई करेंगे। अभी तक जिन जूनियर कैम्पसों को 10 फरवरी से खोला जा रहा है, वहां के 50 प्रतिशत से अधिक अभिभावकों ने अपनी सहमति दे दी है।