खेल

IPL 2021: RCB की टीम ने किया बड़ा ऐलान, IPL के नए सीजन से पहले भारतीय दिग्गज के साथ मिलाया हाथ

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन से पहले विराट कोहली की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी ने बड़ा ऐलान किया है। आरसीबी ने आइपीएल के नए सीजन से पहले भारतीय दिग्गज के साथ हाथ मिलाया है। आरसीबी ने बैटिंग कंसल्टेंट के तौर पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और लंबे समय तक बल्लेबाजी कोच रहे संजय बांगर को जोड़ा है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की पुष्टि हुई है कि संजय बांगर आइपीएल 2021 के लिए टीम के बल्लेबाजी सलाहकार होंगे। आरसीबी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “हम IPL 2021 के लिए बल्लेबाजी सलाहकार (batting consultant) के रूप में आरसीबी परिवार में संजय बांगर का स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं! आपका स्वागत है, कोच!”  कप्तान कोहली और बांगर के बहुत अच्छे संबंध हैं।

https://twitter.com/RCBTweets/status/1359384155553820672?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1359384155553820672%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fcricket%2Fheadlines-rcb-appoint-sanjay-bangar-as-batting-consultant-for-ipl2021-21354532.html

आइपीएल का एक भी खिताब नहीं जीतने वाली बैंगलोर की टीम एक बार फिर से नए कोचों के साथ आगे बढ़ना चाहती है। आइपीएल 2020 की बात करें तो आरसीबी ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन दूसरे हाफ में टीम अच्छा नहीं कर सकी थी। हालांकि, नेट रन रेट के कारण टीम को प्लेऑफ में पहुंचने का मौका मिला था, लेकिन टीम आगे तक का सफर नहीं तय कर पाई थी और क्वालीफायर्स से ही बाहर हो गई थी।

IPL 2021 के लिए होने वाली नीलामी से पहले संजय बांगर का चुना जाना एक अहम कदम है। नीलामी के लिए बांगर कुछ खिलाड़ियों को चुन सकते हैं, जिन पर आरसीबी बोली लगा सकती है। इसके अलावा कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होने की वजह से आरसीबी की बैटिंग लाइनअप को दुरुस्त कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें लंबे समय तक कोचिंग स्टाफ से जुड़े रहने का अनुभव है।

Related Articles

Back to top button