मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं हेतु आवेदन जमा करने की तिथि 18 फरवरी तक बढ़ी
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विभिन्न परीक्षाओं हेतु परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी, 2021 निर्धारित की गई है। इसके साथ ही परीक्षा हेतु आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा करने की तिथि 18 फरवरी तक बढ़ा दी गई है।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार आर.पी. सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित सेकेंण्ड्री, सीनियर सेकेंण्ड्री, कामिल एवं फ़ाज़िल की परीक्षा वर्ष 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र मदरसा पोर्टल पर छात्र/छात्राओं को 18 फरवरी तक भरना होगा।
इसके साथ ही इन परीक्षाओं के परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से 17 फरवरी 2021 तक राजकोष में जमा किए जा सकेंगे।
श्री सिंह ने बताया कि आवेदन निर्धारित अवधि में केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी दशा में ऑफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र भरने का यह विस्तार अंतिम होगा और इसके उपरांत आवेदन तिथि बढ़ाई नहीं जाएगी।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मदरसा पोर्टल (ीजजचेरूध्ध्उंकंतेंइवंतकण्नचे