सोना खरीदना हुआ आसान आइये जाने चाँदी के क्या है हाल ?
भारतीय बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन सोने की वायदा कीमत में गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर, सोना वायदा 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 47,475 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी वायदा 0.16 फीसदी बढ़कर 68,600 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
पिछले सत्र में सोने में एक फीसदी की गिरावट आई थी, जबकि चांदी में 0.33 फीसदी की गिरावट आई थी। भारत में, सोने की दरें अगस्त के 56,200 रुपये के उच्च स्तर से 9,000 रुपये नीचे हैं। विश्लेषकों का कहना है कि सोने की कीमतों में सुधार से भारत में सोने की मांग को बढ़ावा मिल सकता है।
वैश्विक बाजारों में भी आज सोने की दरों में गिरावट आई। सोना हाजिर 0.3 फीसदी फिसलकर 1,820.73 डॉलर प्रति औंस हो गया। अन्य कीमती धातुएं, चांदी 0.2 फीसदी गिरकर 26.89 डॉलर और पैलेडियम 2,344.38 डॉलर पर स्थिर रही।
भारत में, जनवरी में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स में 625 करोड़ रुपये का निवेश किया गया, जो इससे पिछले महीने के मुकाबले 45 फीसदी ज्यादा था। निवेशकों को उम्मीद है कि आगे जाकर सोने का बाजार अच्छा रहेगा।
साझा कोष कंपनीयों के संघ एएमएफआई के आंकड़ों के मुताबिक स्वर्ण ईटीएफ में निवेश दिसंबर के अंत में 14,174 करोड़ रुपये के मुकाबले जनवरी के अंत में 22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 14,481 करोड़ रुपये हो गया। नवंबर 2020 में इस तरह की योजनाओं से 141 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई थी। दिसंबर में इसे 431 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश देखने को मिला।
मॉर्निंगस्टार इंडिया के सहायक निदेशक- शोध मैनेजर, हिमांशु श्रीवास्तव, ने कहा कि सोने की कीमतें पिछले साल अगस्त में हुए गए सर्वकालिक उच्च स्तर से नीचे आ गई हैं। जनवरी के महीने में भी इसकी कीमतों में काफी गिरावट आई है।
देश की सोने की मांग बीते साल यानी 2020 में 35 फीसदी से अधिक घटकर 446.4 टन रह गई। विश्व स्वर्ण परिषद की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। डब्ल्यूजीसी की 2020 की सोने की मांग के रुख पर रिपोर्ट में कहा गया है
कि कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन और बहुमूल्य धातुओं के दाम अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बीच सोने की मांग में गिरावट आई। हालांकि, इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि अब स्थिति सामान्य हो रही है और साथ ती सतत सुधारों से उद्योग मजबूत हुआ है।