LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

सोने का भाव 457 रुपये से घटकर 46,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा

शनिवार को सराफा बाजार में सोने चांदी के भाव में लगातार तीसरे दिन गिरावर दर्ज की गई. गुड रिटर्न्स की रिपोर्ट के अनुसार, सोने का भाव 457 रुपये से घटकर 46,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

वहीं, चांदी 347 रुपये घटकर 67,894 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है. पिछले कारोबारी सत्र में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी 68,241 रुपये प्रति किलोग्राम थी. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 661 रुपये की गिरावट के बाद 46,847 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,815 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर और चांदी 26.96 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा गोल्ड की कीमतें डॉलर इंडेक्स के कमजोर होने के साथ कारोबार करती हैं

दिल्ली सराफा बाजार में, 22 k सोने की कीमत 46,390 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि मुंबई में पीली धातु 46,430 रुपये पर कारोबार कर रही थी. चेन्नई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की दर 44,650 थी जबकि 24 कैरेट का भाव 48,710 रुपये था.

चांदी का भाव शनिवार को चांदी की कीमतों में भी कमी दर्ज की गई. अब इसके दाम 347 रुपये घटकर 67,894 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई जानकारों का कहना है अमेरिकी इक्विटी बाजार में मुनाफावसूली और बिटकॉइन के भाव में तेजी के बाद सोने और चांदी में कमजोरी देखने को मिल रही है.

उनका कहना है कि कुछ समय के लिए पीली धातु 47,200 के आसपास ही ट्रेड करते नज़र आ सकती है. इसके पहले सत्र में सोना 1 फीसदी और चांदी भाव 0.33 फीसदी तक गिरा था. इस प्रकार अगस्त 2020 में 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर से सोना करीब 9,000 रुपये तक सस्ता हो चुका है.

Related Articles

Back to top button