LIVE TVMain Slideखबर 50देश

कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया के 18 सी.एस.आई.एस.आई.जी. ई-गवर्नेंस पुरस्कार 2020 का समारोह आयोजित

कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया के 18 सी.एस.आई.एस.आई.जी.
ई-गवर्नेंस पुरस्कार 2020 का समारोह लखनऊ स्थित होटल ताज में किया गया। इस पुरस्कार का वितरण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया।

ई-गवर्नेंस तथा डिजिटल प्रयोग के माध्यम से आम जनमानस को होने वाले फायदे अर्थात सरकारी सेवाओं का आम व्यक्तियों को सीधे पहुंचने वाले लाभ के संबंध में संपूर्ण भारत के विभिन्न राज्यों के कतिपय विभागों द्वारा कंप्यूटर सोसायटी आफ इंडिया को प्रस्तुतीकरण किया गया था,

जिसमें अन्य विभागों के साथ-साथ स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तर प्रदेश को अवॉर्ड आफ रिकॉग्निशन के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

यह जानकारी प्रदेश के स्टांप  एवं रजिस्ट्रेशन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविंद्र जायसवाल ने देते हुए बताया कि  स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा ऑनलाइन लेख पत्र पंजीकरण में प्रयुक्त संपत्ति पंजीकरण सॉफ्टवेयर अर्थात प्रेरणा सॉफ्टवेयर के माध्यम से सुविधा पूर्वक ऑनलाइन लेख पत्र पंजीकरण की कार्यवाही संपादित की जाती है,

जिसमें पक्षकर स्टांप तथा पंजीकरण शुल्क का भुगतान ई – भुगतान के माध्यम से कर सकते हैं और  साथ ही अपनी सुविधा अनुसार लेख पत्र पंजीकरण कराने हेतु तिथि व समय का चयन कर संबंधित उप निबंधक कार्यालय में उपस्थित होकर अपने लेख पत्र का पंजीकरण अत्यंत अल्प समय में करा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि सॉफ्टवेयर के क्रियान्वयन पश्चात रजिस्ट्री कार्यालयों के बाहर व्याप्त बिचैलियों से आम जनमानस को राहत हुई है ,

इसके साथ ही भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगा है।
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन श्रीमती वीना कुमारी, आई. जी. स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन श्रीमती मिनिस्ती एस.ए.आई.जी. स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन श्री के.के. सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button