Ind vs Eng 2nd Test: जीत की ओर टीम इंडिया, इंग्लैंड ने 9 विकेट खोकर बनाये 126 रन
मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। आज यानी मंगलवार 16 फरवरी को मुकाबले का चौथा दिन और चौथे दिन का खेल जारी है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 482 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 53/3 से आगे खेलते हुए खबर लिखे जाने तक 51.1 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड की दूसरी पारी, गिरे 7 विकेट
मेहमान टीम इंग्लैंड को चौथे दिन पहला झटका डैनियल लॉरेंस के रूप में लगा, जो 26 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर रिषभ पंत के हाथों स्टंप आउट हो गए। इस तरह इंग्लैंड को चौथा झटका लगा। आर अश्विन ने दसवीं बार टेस्ट क्रिकेट में बेन स्टोक्स को फंसाया। स्टोक्स 8 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर कोहली के हाथों कैच आउट हुए। इस तरह इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई।
छठी सफलता भारत को अक्षर पटेल ने दिलाई। उन्होंने ओली पोप को 12 रन के निजी स्कोर पर इशांत शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। कुलदीप यादव को मैच की पहली सफलता बेन फोक्स के रूप में मिली। इससे पहले ओवर में सिराज ने रूट का कैच छोड़ा था। फोक्स 2 रन बनाकर आउट हो गए। उनका कैच अक्षर पटेल ने पकड़ा।
8वीं सफलता अक्षर पटेल ने भारत को दिलाई। उन्होंने जो रूट को 33 रन के स्कोर पर रहाणे के हाथों कैच आउट कराया। अपने अगले ओवर में पटेल ने ओली स्टोन को lbw आउट कर इंग्लैंड को 9वां झटका दिया, जबकि देश के लिए डेब्यू टेस्ट मैच में पांच विकेट हासिल करने वाले वे 9वें खिलाड़ी बने।