LIVE TVMain Slideदेश

हृदय नारायण दीक्षित ने आज 17वीं विधान सभा, वर्ष 2021 के प्रथम सत्र के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में की बैठक

उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष, श्री हृदय नारायण दीक्षित द्वारा आज 17वीं विधान सभा, वर्ष 2021 के प्रथम सत्र के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक की।

श्री अध्यक्ष ने बताया कि विधान सभा के सभी कर्मियों का कोरोना जांच करा दी गयी है। मा0 विधायकों  की भी कोरोना जांच जारी है। सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए सभी कर्मियों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी। मीडिया कर्मियों के लिए इस बार भी तिलक हाल में बैठने की व्यवस्था की गयी है।

उन्होंने कहा कि मा0 सदस्यों को विधान भवन में आने जाने हेतु निर्बाध एवं सुविधाजनक व्यवस्था तथा वाहनों की पार्किग की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गये है।

विधान सभा के प्रवेश के सभी गेटों पर मा0 सदस्यों एवं मीडिया कर्मियों के वाहनों की जांच एवं थर्मल स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जायेगा।

बैठक में अपर मुख्य सचिव, सचिवालय प्रशासन, श्री हेमन्त कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह, श्री अवनीश कुमार अवस्थी,  महानिदेशक पुलिस, श्री हितेश चन्द्र अवस्थी, प्रमुख सचिव विधान सभा, श्री प्रदीप कुमार दुबे,

कमिश्नर लखनऊ, श्री रंजन कुमार, पुलिस आयुक्त, श्री डी॰के॰ ठाकुर, मार्शल विधान सभाध्परिषद के साथ-साथ पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी भी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button