LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

ये है मोहब्बते में सिम्मी भल्ला का किरदार निभाने वाली शिरिन मिर्जा को उनके बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज

बॉलीवुड के लिए साल 2021 अच्छा साबित होता दिख रहा है. साल के शुरुआत से ही सितारों की जिंदगी में कुछ ना कुछ अच्छा हो रहा है. किसी के घर किलकारी गूंज रही है

तो कोई शादी के रिशते में बंधने जा रहा है अभी बीते दिनों दिया मिर्जा ने शादी रचाई है तो अब छोटे पर्दे की एक्ट्रेस शिरिन मिर्जा जल्द शादी करने जा रही हैं.

टीवी शो ये है मोहब्बते में सिम्मी भल्ला का किरदार निभाने वाली शिरिन ने बेहद कम समय में अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीता है. एक्ट्रेस शिरिन अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी ओपन है.

Image result for ये है मोहब्बते में सिम्मी भल्ला का किरदार निभाने वाली शिरिन मिर्जा को उनके बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज

उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड हसन सरताज के साथ तस्वीर को शेयर करते हुए सगाई की खबर दी. बता दें, शिरिन पिछले काफी लंबे समय से हसन को डेट कर रही थीं और अब वेलेंटाइन डे के मौके पर उनके बॉयफ्रेंड ने शादी के लिए उन्हें प्रपोज किया जिसको उन्होंने बहुत प्यार से स्वीकारा.

दोनों ने अपने इस खास पल की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसके बाद देखते ही देखते तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. तस्वीरों में घुटने पर बैठे हसन शिरिन को प्रपोज करते दिख रहे हैं

Yeh Hai Mohabbatein फेम Shireen Mirza को उनके बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज, जल्द हो सकती है शादी

साथ ही शिरिन शौक होने वाला एक्सप्रैशन दे रही हैं बताया जा रहा है कि शिरिन के हां करते ही हसन ने उन्हें अंगूठी पहना दी. दोनों ने इस मौके पर ब्लैक ड्रैस पहनी थी.

शिरिन के फैंस ने इन तस्वीरों को बहुत पसंद किया. साथ ही दोनों को शुभकामनाएं देते हुए बेहद प्यार लुटाया. आपको बता दें, हसन सरताज दिल्ली के रहने वाले हैं और एक आईटी कंपनी में नौकरी करते हैं.

Related Articles

Back to top button