LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए आई बड़ी खबर

अगर आपका भी SBI में खाता है तो अब अपने आधार कार्ड को फटाफट अकाउंट से लिंक करा लें नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बैंक ने ट्वीट करने इस बारे में जानकारी दी है.

बैंक अकाउंट को ऑफलाइन व ऑनलाइन तरीकों से लिंक करा सकते हैं. बता दें SBI के सेविंग्स अकाउंट को बचत खाते से लिंक कराने के लिए आप चार तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं-

आपको बता दें आप अपने खाते को एसबीआई ऐप, इंटरनेट बैंकिग, ATM और बैंक की शाखा में जाकर लिंक करा सकते हैं. बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि अगर आप किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं

या फिर आपके खाते में किसी भी तरह की सब्सिडी आती है तो इसके लिए आपका आधार खाते से लिंक होना जरूरी है. वरना आपके पैसे ट्रांसफर होने में परेशानी आ सकती है.

आपको बैंक की वेबसाइट bank.sbi या फिर www.sbi.co.in पर जाना होगा.
यहां मेन पेज बैनर Link your AADHAAR Number with your bank पर क्लिक करें.
अपने आधार नंबर को जोड़ने करने के लिए स्क्रीन पर दिख रहे नियमों को फॉलो करें.
मैपिंग की स्थिति की जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दी जाएगी.
एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल www.onlinesbi.com पर लॉग इन करें.
यहां आपको “My Accounts” के तहत “Link your Aadhaar number” पर जाए.
अब अगले पेज पर खाता संख्या का चयन करें, आधार संख्या दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
मैपिंग की स्थिति की जानकारी आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर दी जाएगी.

एसबीआई खाताधारक ऐप से खाते को आधार से लिंक कर सकते हैं.
एसबीआई Anywhere Personal मोबाइल ऐप खोलें ‘रिकवेस्ट’ पर क्लिक करें.
आधार विकल्प को चुनें, ‘आधार लिंकिंग’ विकल्प को चुनें.
उसके बाद ड्रॉपडाउन मेन्यू से सीआईएफ नंबर को चुनें.
अपना आधार नंबर डालें और पुष्टि करें, नियम और शर्तों को पढ़कर टिक लगाएं.
सबमिट बटन और क्लिक करें, आपको मेसेज मिलेगा कि आपका आधार नंबर बैंक खाते से लिंक हो चुका है.
प्रोसेस को पूरा करने के लिए ओके पर क्लिक करें.

Related Articles

Back to top button