भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट, बढ़े स्वर्ण भंडार, जानिए क्या हैं आंकड़े
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 12 फरवरी को खत्म सप्ताह के अंत में 24.9 करोड़ डॉलर गिरकर 583.697 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है। उससे पिछले सप्ताह के दौरान इसमें 6.24 अरब डॉलर की गिरावट आई थी, जिसके बाद यह 583.945 अरब डॉलर रह गया था। विदेशी मुद्रा भंडार पिछले वर्ष पांच जून को खत्म सप्ताह के दौरान पहली बार 500 अरब डॉलर और नौ अक्टूबर को खत्म सप्ताह के दौरान 550 अरब डॉलर के पार पहुंचा था।
एफसीए में आई गिरावट
12 फरवरी को खत्म सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) में गिरावट आई, जिसका असर विदेशी मुद्रा भंडार आंकड़ों पर दिखा। विदेशीमुद्रा परिसंपत्तियां, कुल विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होती है।
समीक्षाधीन सप्ताह में एफसीए का मूल्य 1.387 अरब डॉलर गिरकर 540.951 अरब डॉलर रह गया। एफसीए में अमेरिकी डॉलर को छोड़ यूरो, पाउंड व अन्य मुद्राओं को शामिल किया जाता है। इसकी गणना भी डॉलर के मूल्य में ही होती है।
India's foreign exchange reserves declined by $249 million during the week ended February 12.
According to the Reserve Bank of India's (@RBI) weekly statistical supplement, the reserves increased to $583.697 billion from $583.945 billion reported for the week ended February 5. pic.twitter.com/T6K4l3lLpw
— IANS Tweets (@ians_india) February 19, 2021
देश के स्वर्ण भंडार में हुई बढ़ोत्तरी
हालांकि दो लगातार सप्ताह की गिरावट के बाद 12 फरवरी को खत्म सप्ताह के आखिर में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.26 अरब डॉलर चढ़कर 36.227 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, देश को अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष (INF) में मिला विशेष आहरण अधिकार एक करोड़ डॉलर बढ़कर 1.513 अरब डॉलर हो गया। हालांकि, आईएमएफ के पास आरक्षित मुद्रा भंडार 13.2 करोड़ डॉलर घटकर 5.006 अरब डॉलर रह गया।