खेल

अक्षर पटेल और आर अश्विन से सीखे इंग्लैंड के स्पिनर: पूर्व इंग्लिश कप्तान

भारत के खिलाफ चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम इसे भुलाकर आगे बढ़ेगी पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ऐसा मानते हैं। इंग्लैंड ने टर्निंग ट्रैक पर अपने हथियार डाल दिए और टीम को 317 रन की बड़ी हार मिली। पूर्व कप्तान ने इंग्लैंड के स्पिनर को अश्विन और अक्षर से सीख लेने की बात कही। टीम की मानसिकता पर भी सवाल उठाए।

नासिर ने कहा, उनको इस बात को समझना होगा कि घर के बाहर वो किस तरह से बेहरतर हो सकते हैं। आर अश्विन और रोहित शर्मा से किस तरह से निपटना है इसे सीखना होगा। जिस तरह से जैक लीज और मोइन अली ने भारत के खिलाफ पहली पारी में फुल टॉस इसने पिछले पांच टेस्ट मैच के दौरान नहीं देखा था। हर एक ओवर में उन्होंने फुल टॉस गेंद डाली।

उन्होंने आगे कहा, मैंने अक्षर और अश्विन को फुल टॉस डालते हुए नहीं देखा, वह काफी नियंत्रण में थे और उनके अंदर विकेट लेने की क्षमता नजर आई। यही वह चीज है जिसपर उनको काम करना होगा। बल्लेबाज पर भारतीय स्पिनरों ने हावी होकर गेंदबाजी की।

 

Related Articles

Back to top button