इस पूरे हफ्ते रही सोने की कीमतों में भारी गिरावट
देश में सोने की कीमत में लगातार गिरावट आ रही है। शुक्रवार को 8 महीने में पहली बार इसका भाव 46000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गया। अमेरिका में बॉन्ड यील्ड्स में तेजी के कारण डॉलर मजबूत हुआ है जिससे दुनियाभर में सोने में बिकवाली बढ़ी है।
इस कारण सोने की कीमत में गिरावट आ रही है। एमसीएक्स के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को सोने की स्पॉट कीमत 45900 रुपये के स्तर से नीचे चला गया था। अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 46126 रुपये पर था।
अमेरिका में शिकागो मर्केंटाइल एक्सचेंज पर सोना 1784 डॉलर प्रति ओंस पर ट्रेड कर रहा था जो 29 जून के बाद इसका सबसे कम भाव है। भारत में पिछले साल 7 अगस्त को सोने की कीमत 56018 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी लेकिन उसके बाद से इसमें 10 हजार रुपये से अधिक की गिरावट आई है। शुक्रवार का यह 45976 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
सोने की कीमतों में इस पूरे हफ्ते गिरावट आई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को शुरू हुआ गिरावट का यह सिलसिला हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को भी जारी रहा।
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 239 रुपए टूटकर 45,568 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार बृहस्पतिवार को सोना 45,807 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
दुनिया के टॉप 10 अमीरों में शामिल वॉरेन बफे की अगुवाई वाली कंपनी Berkshire Hathaway ने कनाडा की खनन कंपनी Barrick Gold Corporation में 31.7 करोड़ डॉलर के शेयर बेच दिए हैं।
कंपनी ने कुछ तिमाही पहले ही ये शेयर खरीदे थे। इन शेयरों को बेचने का फैसला उतना ही चौंकाने वाला था, जितना कि इन्हें खरीदने का। सोने से बफे की चिढ़ किसी से छिपी नहीं है।
वह अक्सर सोने में निवेश करने वालों का मजाक उड़ाते रहते हैं। उनका मानना है कि गोल्ड नॉन प्रोडक्टिव एसेट है। इसलिए जब उनकी कंपनी ने पिछले साल अगस्त में सोने का खनन करने वाली कंपनी में निवेश करने का फैसला किया तो यह सुर्खियां बनी थीं।