LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजन

किम कर्दाशियां ने अपने पति कान्ये वेस्ट से तलाक लेने का लिया फैसला दाखिल की अर्जी

रिएलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां ने अपने रैपर पति कान्ये वेस्ट से तलाक लेने की अर्जी दाखिल की है. शादी के 7 साल बाद इस सेलिब्रिटी जोड़ी ने अलग होने का फैसला किया है.

बताया जा रहा है कि दोनों के रिश्तों में काफी वक्त से अनबन चल रही थी. तलाक की अर्जी के साथ किम ने अपने चार बच्चों की ज्वाइंट कस्टडी की मांग की है.

बता दें कि किम के पब्लिसिस्ट द्वारा न्यूज एजेंसी एएफपी को किम के तलाक की अर्जी दाखिल करने की जानकारी दी गई है. वहीं ये भी रिपोर्ट है कि 40 वर्षीय किम का तलाक का मामला Laura Wasser नाम के वकील देख रहे हैं.

बता दें कि किम और कान्ये ने 2014 में धूमधाम से शादी की थी. इटली में इस कपल की वेडिंग हुई थी. दोनों चार बच्चो के माता-पिता हैं. किम और कान्ये वेस्ट ने साल 2012 में अपने रिश्ते की शुरुआत की थी. उस दौरान किम अमेरिकी फुटबॉलर Kris Humphries की पत्नी थी. साल 2013 में किम ने क्रिस से तलाक ले किया था.

वहीं रैपर कान्ये वेस्ट का कहना है कि वो बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित हैं, उन्होंने किम पर खुद को पीड़ित करने का आरोप लगाया था.

जहां तक किम और कान्ये की बात है तो दोनों ही काफी मशहूर हैं और प्रोफेशनली भी काफी कामयाब हैं. दोनों की ही अपने -अपने क्षेत्र में पहचान है. किम साल 2007 में रियलिटी टीवी सीरीज से फेमस हुई थी.

किम बिजनेस फील्ड में भी काफी सफल हैं. उन्होंने मोबाइल ऐप्स के अलावा मेकअप प्रॉडक्ट्स के क्षेत्र में सफलता हासिल की है. वहीं कान्ये वेस्ट रैप म्यूजिक जगत के बेहद पॉपुलर स्टार हैं. कान्ये ने ‘गोल्ड डिगर’ जैसे अंतरराष्ट्रीय हि’ दिए हैं. वे ग्रैमी अवार्ड विजेता भी हैं.

Related Articles

Back to top button