LIVE TVMain Slideदेशमहाराष्ट्रस्वास्थ्य

राजधानी मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीएमसी ने कई इमारतों को किया सील

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीएमसी ने शहर में 1305 इमारतों को सील कर दिया है. बीते 24 घंटे में मुंबई में 2749 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. पूरे महाराष्ट्र में शुक्रवार को तीन महीने बाद 6 हज़ार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए थे.

बीएमसी की इस कार्रवाई का असर इन इमारतों में रहने वाले 71 हज़ार 838 लोगों पर पड़ेगा. कोविड-19 की रोकथाम के लिए बीएमसी ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसके मुताबिक एक बिल्डिंग में 5 या उससे अधिक कोरोना के मामले आने पर बिल्डिंग को सील करने की बात कही गई है.

शुक्रवार को नए संक्रमण के मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 20 लाख 87 हज़ार 632 हो गई थी, जबकि 44 और लोगों की मौत होने से मृतकों संख्या 51 हज़ार 713 हो गई.

इन 44 मौतों में 19 लोगों की मौत पिछले 48 घंटे में हुई, 10 की मौत पिछले हफ्ते हुई, जबकि 15 की मौत उससे पहले हुई थी. मुंबई शहर और आसपास के इलाकों से संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आ रहे थे. लेकिन, 12 फरवरी के बाद से अकोला, अमरावती में संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि हुई है.

मुंबई में शुक्रवार को दिसंबर के बाद से कोविड-19 के सबसे ज्यादा 823 मामले आए थे. बीएमसी ने बताया कि मुंबई में संक्रमितों की संख्या 3 लाख 17 हज़ार 310 हो गई, जबकि पांच और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 11 हज़ार 435 हो गई.

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 9 लाख 77 हज़ार 387 हो गई है. पिछले 24 घंटो में 13,993 नए मामले सामने आए. अब तक 10 हज़ार 307 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं, जबकि 101 मरीजों की मौत हो गई है. भारत में अब कुल एक्टिव केस 1 लाख 43 हज़ार 127 है, ये कुल सामने आए मामलों का 1.30% है.

अब तक इस संक्रमण से 1 लाख 56 हज़ार 212 मौत हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 1 करोड़ 6 लाख 78 हज़ार 48 मरीज़ ठीक हुए हैं, जो कि कुल मामलों का 97.27% है. यानी देश में इस संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 97.27% है.

भारत में कुल एक्टिव केस 1 लाख 43 हज़ार 127 है. वहीं कुछ राज्यओं में नए मामलों में बढ़त देखने को मिल रही है. ये राज्य है केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जहां नए मामलों में वृद्धि हुई है. केरल में रोजाना नए मामलों की संख्या बढ़ रही है.

Related Articles

Back to top button