LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

दिल्ली में आज बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की अहम बैठक

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले दिल्ली में आज बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

राजधानी दिल्ली के NDMC कन्वेंशन सेंटर पर होने वाली ये बैठक सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक चलेगी. इस बैठक की बड़ी बात ये है कि पीएम बैठक में 2 बार बोलेंगे. पहले सुबह 10 बजे कार्यक्रम में प्रधानमंत्री अपने विचार रखेंगे, जबकि शाम को पीएम के संबोधन से ही कार्यक्रम का समापन होगा.

बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे.

बैठक में बीजेपी के सभी राज्यों के अध्यक्ष, प्रभारी और सहप्रभारी शामिल होंगे. सभी प्रदेशों के संगठन महामंत्री भी बैठक में मौजूद रहेंगे. देश में कोरोना महामारी फैलने के बाद ये बीजेपी के नेताओं की पहली बड़ी बैठक होगी, जिसमें सभी बड़े नेता शामिल होंगे.

ये बैठक ऐसे वक्त में हो रही है जब अगले कुछ महीनों में ही देश में पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाड, केरल और पुदुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. जबकि करीब 90 दिनों से किसानों के आंदोलन से विपक्षी पार्टियों को संजीवनी मिल गई है.

इससे पहले कल संगठन मंत्रियों की बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महामंत्रियों के साथ बैठक की और रविवार को होने वाली बैठक के एजेंडे पर चर्चा की.

उधर तीन कृषि कानूनों को लेकर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान राजधानी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर पिछले लगभग तीन महीने से आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन कर रहे किसान संगठन अपने आंदोलन को देशव्यापी बनाने की कोशिशों में हैं और वे लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमलवार हैं.

Related Articles

Back to top button