LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

रेडमी 9 पावर नए अवतार में आएगा नजर नए वेरिएंट की कीमत भी हुई लीक

रेडमी 9 पावर जल्द नए अवतार में आने के लिए तैयार है. अमेज़न पर कंफर्म हुआ है कि रेडमी 9 पावर का 6GB वेरिएंट लॉन्च होने वाला है. इस फोन को शियोमी ने पिछले साल 2020 में दिसंबर में पेश किया था, और उस समय इस फोन को सिर्फ 4GB+128GB स्टोरेज में लाया गया है.

अमेज़न के नए बैनर से पता चला है कि फोन नए कंफिगरेशन के साथ जल्द आएगा. जानकारी के लिए बता दें कि इस नए वेरिएंट की कीमत भी लीक हो गई है.

अमेज़न का बैनर लाइव होने के बाद 91 मोबाइल्स पर ईशान अग्रवाल के हवाले से बताया गया है कि टिप्सटर का दावा है कि फोन को 12,999 रुपये में पेश किया जाएगा. हालांकि कीमत और लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.

मौजूदा समय में फोन का 4GB+64GB मॉडल की कीमत 10,999 रुपये और 4GB+128GB मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है. रेडमी के इस फोन को अमेज़न.इन, और Mi.कॉम के ज़रिए खरीदा जा सकता है.

इसके अलावा ये फोन Mi होम्स, Mi स्टूडियोज़, और Mi स्टोर्स पर भी उपलब्ध है. ग्राहक इस फोन को ब्लेज़िग ब्लू, इलेक्ट्रिक ग्रीन, फियरी रेड और माइटी ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

Redmi 9 Power में 6.53-इंच का फुल-HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन लेटेस्ट एमआईयूआई 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. आपको बता दें कि रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन नोट 9 4G का रीबैज्ड वर्जन है

जिसे पिछले महीने के आखिर में चीन में पेश किया गया था. शियोमी के इस स्मार्टफोन में आपको डुअल नैनो सिम पोर्ट मिलेंगे. वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड एमआईयूआई 12 पर काम करता है.

कैमरे की बात करें तो आपको इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा. इसके साथ ही सेल्फी के लिए आपको इस स्मार्टफोन में फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा.

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, infrared (IR) blaster, USB Type-C, और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

Related Articles

Back to top button