उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हुआ युवती पर एसिड अटैक
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद के सिंभावली थाना क्षेत्र में मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब घर के अंदर काम कर रही एक युवती पर एसिड से हमला करने मामला सामने आया है.
एसिड हमले में युवती गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे मेरठ रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सिंभावली थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव में युवती घर के अंदर बर्तन साफ़ कर रही थी, तभी एक युवक वहां पहुंचा और युवती पर तेजाब फेंक दिया. युवती के शोर मचाने पर परिजन युवक के पीछे दौड़े लेकिन वह फरार हो गया.
युवती को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सिंभावली थाने पर पहुंच गए और कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव किया. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
युवती पर एसिड अटैक के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है. आपको बता दें कि सिंभावली थाना क्षेत्र में दो दिन पहले ही 4 वर्ष की मासूम बच्ची को अगवा कर एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था.
हालांकि, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. अब घर में घुसकर युवती पर एसिड अटैक की घटना के बाद पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं.
मामला दो संप्रदाय से जुड़ा होने के कारण पीएसी की तैनाती की गई है. वहीं, हापुड़ एसपी नीरज जादौन का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.