LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

लखनऊ थोक मंडी में अरहर दाल ने किया सौ का आंकड़ा पार

कर्नाटक और महाराष्ट्र में करीब तीस फीसद फसल कम होने की वजह से अरहर दाल के दाम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार चढ़ता दलहन का बाजार अब सौ का आंकड़ा पार कर चुका है।

फुटकर मंडी में करीब दो माह पहले 90 तक सिमट चुका थाली का प्रोटीन अब 102 से बढ़कर 105 रुपये किलो तक पहुंच चुका है। पुखराज प्रीमियम हो या सूरजमुखी अथवा डायमंड सभी तेज हैं।

फुटकर बाजार में अरहर की दाल रुपये प्रति किलो

पुखराज-105
सूरजमुखी-98
डायमंड छिलके वाली-72
माधुरी- 69
थोक बाजार में दालें रुपये प्रति क्विंटल

अरहर दाल पुखराज-9,850
सूरजमुखी-9,550
डायमंड-6,850
माधुरी- 6,550
चावल फुटकर मंडी रुपये प्रति किलो

सांबा मंसूरी-34 से 35
सांबा स्टीम राइज-35 से 36
बिलासपुरी-28 से 30
शकरचीनी-44-45

कर्नाटक और महाराष्ट्र में फसल कम होने का असर दलहन पर साफ दिखने लगा है। चाहे वह अरहर की पुखराज प्रीमियम हो या फिर सूरजमुखी, डायमंड सरीखी अन्य दालें सभी में तेजी है। सौ का आंकड़ा थोक मंडी में पुखराज प्रीमियम छूने को बेकरार है। फिलहाल अभी राहत के आसार कम ही दिख रहे हैं।

लखनऊ दाल मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि दाल की सभी कैटेगरी में तेजी बरकरार है। थोक मंडी में अरहर दाल सौ का आंकड़ा छूने की ओर है

तो फुटकर मंडी में 105 रुपये किलो तक अरहर दाल पहुंच गई है जमाखोर दालों की स्टोरेज कर रहे हैं। पैदावार कम होने के नाम पर दालों को जमा किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button