अप्रतिम बजट के लिए मुख्यमंत्री जी को प्रदेश के दलितों की ओर से आभार: डाॅ. निर्मल
बजट में सभी वर्गों का ध्यान देने और युवाओं के लिए, छात्र-छात्राओं के लिए विशेष ख्याल रखने के लिए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को मैं बधाई देता हूं।
पहली बार अभ्युदय योजना के तहत लैपटाॅप देने की सरकार ने पहल की है। ये बातें अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डाॅ. लालजी प्रसाद निर्मल ने कही है।
डाॅ. निर्मल ने आगे कहा है कि सभी वर्गों के लिए छात्रवृत्ति योजना में 1430 करोड़ रुपये की व्यवस्था से प्रदेश के सभी समाज के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। बजट में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए 250 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।
वहीं, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग की बेटियों की शादी में आर्थिक सहायता हेतु 150 करोड़ रुपये का स्वागत हैं। इस अप्रतिम बजट के लिए मुख्यमंत्री जी को प्रदेश के दलितों की ओर से आभार।