पारू चक्की सोहागपुर के चंदन कुमार ने ठगी धोखाधड़ी एवं भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत विशेष निगरानी कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है। कोर्ट ने मामले को ग्रहण कर बिंदु पर सुनवाई के लिए चार मार्च की तिथि निर्धारित की है। परिवाद में आवेदक ने कहा है कि ग्राम पंचायत राज चक्की सोहागपुर के लिए मुखिया पद का उम्मीदवार हूं।
पूर्व में उनके पिता एवं भाभी वहां के मुखिया रह चुके हैं। आरोपितों ने मिलकर दूसरे पंचायत एवं वार्ड के मतदाता का नाम फर्जी रूप से ग्राम पंचायत राज चक्की सोहागपुर में जोड़ दिया। परिवाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद, सचिव बिहार चुनाव आयोग योगेंद्र राम, डीएम प्रणव कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद फैयाज अख्तर, प्रखंड विकास पदाधिकारी पारू संजय कुमार सिंह, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पारू आलोक कुमार, पंचायत सचिव ग्राम पंचायत राज चक्की सोहागपुर नवल किशोर सिंह, मतदान केंद्र स्थलीय पदाधिकारी अजय सिंह, बीएलओ शिवनाथ राम, आर्किटेक्ट अंशुल पांडेय, मुखिया ग्राम पंचायत राज चक्की सोहागपुर ममता देवी एवं ग्रामीण सुरेश सिंह को आरोपित बनाया गया है।