LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

बस्ती में आज कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पंचायत का हुआ आयोजन

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 93वां दिन है. इन कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं.

उधर, किसान आंदोलन की आंच पश्चिमी यूपी के बाद अवध और पूर्वांचल में भी पहुंचती दिख रही है.

दरअसल, बीकेयू की नजर यूपी के इन महत्वपूर्ण हिस्सों पर है. बाराबंकी के बाद अब बीकेयू आज बस्ती में किसान पंचायत करने जा रही है.

बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत इसमें हिस्सा लेंगे. कहा जा रहा है कि इस महापंचायत में हजारों किसानों के जुटने की उम्मीद है.

उधर, राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) भी किसानों को साधने में जुटी हुई है. पार्टी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी भी लगातार किसान पंचायत कर रहे हैं.

आरएलडी ने 23 फरवरी को बस्ती के रूधौली में भी किसान महापंचायत का आयोजन किया था. इसमें जयंत चौधरी ने कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज बुलंद की थी. जयंत आज लखीमपुर खीरी में किसान पंचायत में भाषण देंगे.

इसी बीच, दिल्ली के सीमा पर धरना दे रहे किसानों ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में किसान मोर्चा ने आंदोलन के दौरान जेलों में बंद किए गए

निर्दोष किसानों की रिहाई बिना शर्त करने की मांग की है. पत्र में यह भी लिखा गया है कि किसानों के ऊपर किए गए झूठे केसों व उनके खिलाफ जारी किए जा रहे नोटिस को रद्द किया जाए.

Related Articles

Back to top button