बिहार : डीज़ल-पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को देखते हुए ऑटो ने बढ़ाया अपना किराया
डीज़ल-पेट्रोल की बढ़ी कीमतों का असर बिहार में भी दिखने लगा है. पटना में ऑटो यूनियन ने किराये में वृद्धि कर दी है. गुरुवार से पटना में ऑटो से सफर करना 25 से 30 प्रतिशत तक महंगा हो गया है.
हालांकि, परिवहन विभाग ने ऑटो किराया की कोई नयी दर जारी नहीं की है, पर ऑटो यूनियन ने किराया बढ़ा दिया है. कहने को यह वृद्धि 25 से 30 फीसदी के बीच की गयी है, लेकिन अलग-अलग प्वाइंट के बीच इस वृद्धि को देखने पर यह 10 फीसदी से 100 फीसदी तक है.
सबसे अधिक वृद्धि न्यूनतम किराया में की गयी है. इसे अब 5 की बजाय 10 रुपये कर दिया गया है. ऑटो रिक्शा के किराया में वृद्धि की मांग पिछले कुछ दिनों से चल रही थी.
11 फरवरी को डीटीओ, आरटीए सेक्रेटरी और ऑटो यूनियनों की इस मुद्दे पर बैठक हुई थी. इस बैठक में किराया निर्धारण की प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति बनी थी और कुछ ऑटो यूनियनों ने सुझाव भी दिये थे, लेकिन इससे पहले की विभाग उस पर विचार कर इसमें वृद्धि करता ऑटो यूनियन वालों ने किराया बढ़ा दिया.
यूनियन की ओर से जारी नये किराया सूची के अनुसार, जीपीओ जगदेव पथ, पटना जंक्शन, कुर्जी और दीघा मोड़ से आशियाना मोड़ रूट में यह वृद्धि लागू होगी. हालांकि, परिवहन विभाग और जिला प्रशासन ने इस वृद्धि के बारे में जानकारी होने से इनकार किया है.
उन्होंने ऑटो रिक्शा के किराया निर्धारण की प्रक्रिया के अभी जारी रहने और इसके पूरी होने के बाद ही नयी दरों को जारी करने की बात कही है. अन्य ऑटो यूनियन ने अभी अपने को इस वृद्धि से अलग रखा है.