LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

फ्लिपकार्ट : मोटोरोला के 5000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन की पहली सेल आज

मोटोरोला के 5000mAh बैटरी वाले Moto E7 Power स्मार्टफोन की पहली सेल आज से शुरू हो रही है. Moto E7 Power को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से सेल में खरीदा जा सकेगा. मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में कई खूबियां हैं. दमदार बैटरी के अलावा कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसे काफी अच्छा फोन बनाते हैं.

Moto E7 Power दो वेरिएंट में उपलब्ध है. यह 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वाला फोन है. इसका दूसरा मॉडल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. ये फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड है.

फोन में 6.5 इंच की HD+ मैक्स विजन डिस्प्ले दी गई है, 720×1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ. फोन मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर पर काम करता है जिसमें 4GB तक LPDDR4X रैम और 64GB तक स्टोरेज मिलेगी.

कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, GPS/A-GPS, FM रेडियो, 3.5एमएम का हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. वहीं फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 10वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

Moto E7 Power के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है आपको 13MP का मेन लेंस मिलेगा, जिसका अपर्चर f/2.0 है. दूसरा लेंस 2MP का मैक्रो सेंसर है. फोन में 5MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है, जिसका अपर्चर f/2.2 है.

इसके अलाव पोट्रेट, पैनोरमा, फेस ब्यूटी जैसे मोड्स भी दिए गए हैं. इस फोन की कीमत की बात करें तो 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 7,499 रुपये है जबकि 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ दूसरा मॉडल आपको 8,299 रुपये में मिलेगा. ये फोन कोरल रेड और तैहिटी ब्लू कलर में अवेलेबल है.

Related Articles

Back to top button