LIVE TVMain Slideजम्मू कश्मीरदेश

जम्मू कश्मीर : खेलो इंडिया विंटर गेम्स का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुलमर्ग में दूसरे ‘खेलो इंडिया’ शीतकालीन खेलों का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि कि जम्मू कश्मीर को शीत खेलों का गढ़ बनाने की दिशा में यह अहम कदम है.

बता दें कि दो मार्च को खत्म हो रहे इन खेलों में 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘खेलो इंडिया’ शीतकालीन खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान अपने वर्चुअल संबोधन में कहा यह अंतरराष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में भारत की उपस्थिति दर्ज कराने और जम्मू कश्मीर को शीत खेलों का गढ़ बनाने की दिशा में एक कदम है.

उन्होंने कहा ये खेल ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को मजबूत करेंगे . उन्होंने ये भी कहा कि मुझे बताया गया है कि इस बार प्रतियोगियों की संख्या दुगुनी हो गई है.

यह शीतकालीन खेलों के प्रति लोगों के बढ़ते रूझान का संकेत है बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर पीएम मोदी के वर्चुअल संबोधन का वीडियो भी पोस्ट किया है.

बता दें कि इन खेलों में अल्पाइन स्कीइंग, नोर्डिक स्की, स्नोबोर्डिंग, स्की पर्वतारोहण, आइस हॉकी और आइस स्केटिंग शामिल है.

इन खेलों का आयोजन केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा जम्मू और कश्मीर खेल परिषद तथा जम्मू और कश्मीर शीतकालीन खेल एसोसिएशन के सहयोग से किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button