मोदी सरकार की योजनाओं को पुडुचेरी की कांग्रेस सरकार ने जमीन पर उतरने नहीं दिया : गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की चुनावी तैयारियों को धार देने रविवार को वहां पहुंचे हैं। अमित शाह ने पुडुचेरी के कराईकल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी।
कराईकल में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, अपने राजनीतिक अनुभव के आधार पर मैं कहता हूं कि अगले चुनाव में पुडुचेरी में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। अमित शाह ने कहा कि ये पुडुचेरी की भूमि बहुत पवित्र भूमि है। यहां पर कई बार महाकवि सुब्रमण्यम भारती ने कई बार लंबे समय तक निवास किया और श्री अरविंदो ने जब आध्यात्मिक यात्रा शुरू की, तो पुडुचेरी को ही पसंद करके अपना आगे की जीवन यात्रा को इस स्थान से आगे बढ़ाया।
शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से हम प्रयासशील थे कि पुडुचेरी पूरे देश में मॉडल राज्य बने। प्रधानमंत्री मोदी ने 115 ये ज्यादा योजनाएं यहां के लिए भेजकर राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कदम बढ़ाए। लेकिन यहां की सरकार ने इन योजनाओं को जमीन पर उतरने नहीं दिया।
शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा ने उनकी सरकार को यहां गिराया। अरे, आपने मुख्यमंत्री ऐसा व्यक्ति बनाया था, जो अपने सर्वोच्च नेता के सामने ट्रांसलेशन में भी झूठ बोले, ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया गया।
उन्होंने कहा कि इतने सारे बड़े-बड़े नेता भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं, कांग्रेस पार्टी वंशवाद और परिवारवाद के कारण केवल पुदुचेरी में नहीं बल्कि पूरे देशभर में बिखर रही है। पुदुचेरी में भ्रष्टाचार की गंगा को बहाने का काम नारायणसामी की सरकार ने किया।
शाह ने पूछा कि 15,000 करोड़ रुपये भारत सरकार ने यहां के विकास के लिए भेजे। क्या आपके गांवों में ये पैसा आया है? नारायणसामी की सरकार ने ये 15,000 करोड़ रुपये गांधी परिवार के सेवा में दिल्ली भेज दिया।