बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह की छोटी ड्रेस ने किया उनको बहुत परेशान वायरल हुई फोटो
बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया. इस दौरान रकुल आउटिंग करने निकली थी. हालांकि इस दौरान रकुल जरा अपनी ड्रेस से काफी परेशान दिखाई दीं.
आगे की स्लाइड्स का रुख करके तस्वीरों में देखिए कैसे रकुल की छोटी ड्रेस ने उन्हें पब्लिक प्लेस में परेशान कर दिया. रकुल ने इस दौरान लाइट पीले रंग का छोटा फ्रॉक ड्रेस पहना था जो कि हवा से काफी उड़ रहा था.
ऐसे में पैप्स के सामने पोज देते हुए रकुल काफी परेशान और अनकंफर्टेबल दिखाई दे रही थीं.तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रकुल इस दौरान बार बार अपनी ड्रेस संभालने की कोशिश कर रही थी लेकिन हवा काफी तेजी और ड्रेस जरा छोटी थी जिसे कारण वो काफी उड़ रही थी.
ऐसे में रकुल खुद को ऊप्स मूमेंट से बचाने के लिए जल्दी ही अंदर चली गई.हालांकि इस दौरान रकुल प्रीत सिंह काफी खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही थीं. रकुल ने वन पीस ड्रेस को ब्लू डेनिम के साथ टीम अप किया था.
इसके साथ ही रकुल के लुक को सनग्लासेज और बैग एसेसीरीज और भी ज्यादा परफेक्ट लुक दे रहे थे.वर्क फ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत जल्द ही फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ दिखाई देंगी.
इसके साथ ही आपको बता दें कि रकुल प्रीत सिंहल कोरोना के बाद ने अजय देवगन और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘MayDay’ की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है.