दिल्ली एनसीआरप्रदेश

दिल्ली में डेढ़ महीने बाद बढ़ा कोरोना संक्रमण दर, 1400 के पार पहुंचे सक्रिय मामलें

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि जारी है. मार्च महीने के पहले दिन दिल्ली में संक्रमण दर डेढ़ महीने बाद सबसे ज्यादा दर्ज की गई. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में सक्रीय मामलों की संख्या ने भी 1400 का आंकड़ा पार कर लिया. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 39,733 लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया, इनमें से 175 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 1 मार्च को दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.44 फीसदी रिकॉर्ड हुई है. इससे पहले 26 फरवरी को कोरोना संक्रमण दर 0.41 फीसदी तक पहुंच गई थी, जो पिछले एक माह में सर्वाधिक थी. दिल्ली में 1 मार्च से पहले 15 जनवरी को 0.44 फीसदी संक्रमण दर रिकॉर्ड हुई थी. वहीं दिल्ली में कोरोना के सक्रीय मामलों की तादाद बढ़कर 1404 हो गई है, जबकि होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 739 तक पहुंच चुका है.

दिल्ली में 1 मार्च से पहले 30 जनवरी को सबसे ज्यादा 1436 कोरोना के सक्रीय मामले दिल्ली में दर्ज हुए थे. यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 175 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 1 मरीज की मौत हुई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से 105 मरीज ठीक भी हुए हैं. फिलहाल दिल्ली में रिकवरी दर 98 फीसदी से अधिक है.

Related Articles

Back to top button