LIVE TVMain Slideदेशविदेशस्वास्थ्य

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को लेकर दी बड़ी चेतावनी

जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बड़ी चेतावनी दी है. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि अगर हम इस बात की उम्मीद लगा रहे हैं कि साल 2021 के आखिर तक कोरोना खत्म हो जाएगा, तो यह ‘अवास्तविक’ है. भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं.

डब्ल्यूएचओ के आपातकालीन मामलों के निदेशक डॉ. माइकल रयान ने कहा है मेरे ख्याल से इस साल के आखिर तक कोरोना के खत्म होने के बारे में सोचना असामयिक है और अवास्तविक भी है

उन्होंने आगे कहा लेकिन मेरा यह भी मानना है कि अगर हम सूझबूझ से काम लें, तो अस्पतालों में भर्ती हो रहे मरीजों की संख्या, महामारी से संबंधित मौतों सहित अन्य त्रासदियों को खत्म कर सकते हैं

डब्ल्यूएचओ में मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने आगे कहा विश्व स्वास्थ्य संगठन की वैश्विक वैक्सीन साझाकरण योजना कोवैक्स का लक्ष्य साल 2021 के अंत तक महामारी के इस तीव्र चरण को खत्म करना है

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी के 14 हजार 989 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कल 98 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ 11 लाख 39 हजार 516 पहुंच गई है.

इनमें से एक लाख 57 हजार 346 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर एक लाख 70 हजार 126 हो गई है. वहीं, कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या एक करोड़ 8 लाख 12 हजार 44 है.

Related Articles

Back to top button