![](https://www.abpbharat.com/wp-content/uploads/2018/09/murder-patrika-1483769537_835x547.jpg)
देहरादून में एक युवक का शव नाले में मिला है। पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या कर शव को नाले में फेंका गया है।
![](https://www.abpbharat.com/wp-content/uploads/2018/09/murder-patrika-1483769537_835x547.jpg)
जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात करीब 3 बजे नालापानी क्षेत्र में अश्वनी कुमार (22) का शव नाले में पड़ा मिला।
पुलिस के अनुसार किसी के साथ हुआ झगड़ा युवक की हत्या का कारण हो सकता है। बताया गया कि मृतक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान हैं। डालनवाला थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। पुलिस हत्या के आरोपियों की तलाश में जुट गई है।