LIVE TVMain Slideदेशधर्म/अध्यात्म

आइये जानते की भगवान विष्‍णु के साथ मां लक्ष्‍मी की पूजा का क्या है महत्‍व ?

मां लक्ष्‍मी के स्‍वामी भगवान विष्‍णु का पूजन करने से सभी तरह के सांसारिक सुखों की प्राप्‍ति होती है। भगवान विष्‍णु ही इस संसार के पालनहार हैं और अगर आप उनकी पूजा सच्‍चे मन और भक्‍तिभाव से करते हैं तो आपको इस संसार के प्रत्‍येक सुख की प्राप्ति होगी।

भगवान विषणु के अनेक रूप हैं और उन्‍होंने मनुष्‍य के उद्धार के लिए धरती पर कई बार जन्‍म लिया है। मंदिर में तो विष्‍णु पूजन का आयोजन होता ही है लेकिन आप घर पर भी रोज़ विष्‍णु पूजन कर सकते हैं। वैसे शास्‍त्रों के अनुसार बृहस्‍पतिवार के दिन विष्‍णु पूजन का विशेष महत्‍व है।

शास्‍त्रों के अनुसार विष्‍णु पूजा में पांच विशेष चीज़ों की आवश्‍यकता होती है। इन पांच चीज़ों में दूध, घी, शक्‍कर और दही एवं शहद शामिल है। भगवान विष्‍ण की पूजा में पंचामृत बहुत जरूरी होता है और इसके बिना श्री हरि और उनके अवतारों की पूजा संपन्‍न नहीं मानी जाती है। पंचामृत तैयार करने के बाद इसमें गंगाजल और तुलसी की पत्तियां जरूर डालें।

अगर आप भगवान विष्‍णु के साथ मां लक्ष्‍मी की भी पूजा करते हैं तो आपको गृहस्‍थ जीवन का सुख मिलता है। मां लक्ष्‍मी धन और वैभव प्रदान करती हैं

और भगवान विष्‍णु के साथ उनकी पूजा करने से आपके सभी आर्थिक कष्‍ट दूर हो जाते हैं। जो कोई भी अपनी संपन्‍नता को बढ़ाना चाहता है वो भगवान विष्‍णु के साथ मां लक्ष्‍मी की पूजा जरूर करें।

भगवान विष्‍णु की पूजा में इन बातों का ध्‍यान रखें
भगवान विष्‍णु के पूजन में तुलसी का प्रयोग जरूर करना चाहिए लेकिन अगर आप विष्‍णु जी के साथ उनकी पत्‍नी मां लक्ष्‍मी की भी पूजा कर रहे हैं तो उसमें तुलसी का प्रयोग ना करें। इसके अलावा मां लक्ष्‍मी के पूजन में भी तुलसी का प्रयोग करना वर्जित माना गया है।
जब भी भगवान विष्‍णु का पूजन करें तो धुले हुए और स्‍वच्‍छ वस्‍त्र धारण करें। गंदे कपड़े पहनकर कभी भी पूजा में ना बैठें।
पूजन में भगवान की प्रतिमा के आगे कभी भी बासी फूल ना रखें। रोज़ नई ताजी फूल माला अर्पित करें।
पूजन के समय जूठे मुंह ना बैठें। पूजन में बैठने से पहले मुंह साफ कर लें या कुल्‍ला करके बैठें। पूजा के समय कुछ ना खाएं।
भगवान विष्‍णु और उनके अवतार कृष्‍ण जी के पूजन में घी का दीपक जलाया जाता है।
इसके अलावा विष्‍णु पूजन में चावल का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
पूजन के दौरान भगवान विष्‍णु को तिल अर्पित कर सकते हैं।
भगवान विष्‍णु के पूजा का फल

भगवान विष्‍णु का पूजन करने से जीवन के सभी सांसारिक सुखों की प्राप्‍ति होती है। जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि विष्‍णु जी संसार के पालनहार हैं और उनकी पूजा करने से आपको संसार के हर दुख से मुक्‍ति मिल सकती है।

पैसों की तंगी हो या संतान की प्राप्‍ति, सुख, समृद्धि, वैभव, धन और यश की प्राप्‍ति के लिए भगवान विष्‍णु का पूजन किया जाता है।

अगर आप विष्‍णु पूजन करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए गुरुवार यानि बृहस्‍पति‍वार का दिन सर्वश्रेष्‍ठ रहता है। गुरुवार के दिन मंदिर में चने की दाल का दान करें और केसर का तिलक लगाएं।

जरूरतमंद लोगों को पुस्तकों का दान करें। ऐसा करने से आपको पुण्य की प्राप्ति होगी और आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगीं।

Related Articles

Back to top button