LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

सोना वायदा में आई 0.4% भारी गिरावट जाने क्या है चाँदी के हाल ?

भारतीय बाजार में लगातार सातवे दिन गुरुवार को सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई. जिसके चलते आज शुरुआती कारोबार में सोने के दाम 10 महीने के निचले स्तर पर आ गए हैं.

गुरुवार को एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.4% गिरकर 44,768 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी वायदा 0.8% फिसलकर 68,989 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

पिछले कारोबारी सत्र में सोने के दाम में 600 रुपये प्रति 10 ग्राम, वहीं चांदी में 1150 रुपये प्रति किलो तक की गिरावट आई थी. सोना पिछले 10 महीने में करीब 11500 रुपये तक सस्ता हो चुका है. बता दें कि अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था.

दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को गोल्‍ड के भाव 44,768 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए. जो 10 महीनों का सबसे निचला स्तर है. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के दाम 9 महीने के निचले स्तर पर हैं. हाजिर सोना 1,711 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.

दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी वायदा 68,989 प्रति किलोग्राम पर आ गई. वहीं अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज चांदी 0.4% बढ़कर 26.18 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.

घरेलू बाजार में सोने की जोरदार मांग बनी हुई है. शादियों का सीजन चल रहा है और कीमतें काफी नीचे आ गई हैं. ऐसे में मांग का दबाव और बढ़ेगा. इस लिहाज से कीमतों में गिरावट शॉर्ट टर्म की बात है. सोना जल्द बाउंस बैक करेगा. इसलिए यह सोने के ज्वैलरी खरीदने का सबसे सुनहरा माैका है.

इंटरनेशनल एंड कमोडिटी एट कैपिटल एडवाइजर क्षितिज पुरोहित ने कहा कि गोल्ड अभी साइडवे ट्रेंड कर रहा है. यानी इसकी कीमत में कोई भारी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा एमसीएक्स गोल्ड 45600-45800 के स्तर तक रह सकता है.

वहीं केडिया एडवायजरी के एमडी अजय केडिया का कहना है कि सोने को 44,500-45000 रुपए के बीच सपोर्ट है. इसका मतलब है कि इसकी कीमत 45 हजार रुपए से बहुत नीचे आने की संभावना नहीं है. केडिया के मुताबिक शॉर्ट टर्म में सोना या तो इसी रेंज में रहेगा या ऊपर चढ़ेगा.

Related Articles

Back to top button