Main Slideकेरलप्रदेश

केरल: लॉटरी विभाग ने कल लकी ड्रा का फाइनल रिजल्ट किया घोषित, विजेता को मिलेगी इतनी राशि

गुरुवार को केरल लॉटरी विभाग के द्वारा Karuna Plus KN-358 का ड्रा निकाला गया. यह ड्रा करीब 3 बजे निकाला गया और फाइनल रिजल्ट शाम 4 बजे घोषित किया गया. लॉटरी के फाइनल रिजल्ट को (www.keralalotteryresult.net/) पर चेक किया जा सकता है. जिन लोगों ने टिकट खरीदा है वह अपने नंबर का मिलान विनिंग नंबर्स से कर सकते हैं. लॉटरी विभाग द्वारा हफ्ते में कई बार लॉटरी निकाला जा

ता है. वहीं, जो लोग अब तक पुरस्कार नहीं जीत सके हैं, वह लॉटरी खरीदकर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.

लॉटरी के सभी विजेताओं को परिणाम की घोषणा के 30 दिनों के भीतर राज्य लॉटरी ऑफिस जाना होगा. इसके बाद प्राइज़ क्लेम करना होगा. प्राइज क्लेम करते समय विजेताओं को जरूरी डाक्यूमेंट्स दिखाना पड़ेगा. इन डाक्यूमेंट्स में वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड सहित कई अन्य वैध आईडी प्रमाण शामिल हैं.

13 राज्यों में चलती है लॉटरी

केरल उन 13 राज्यों में शामिल है जहां लॉटरी चलती है. वहीं, 12 अन्य राज्यों में पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम, सिक्किम, मध्य प्रदेश, पंजाब, नागालैंड, गोवा, महाराष्ट्र, मणिपुर और मिजोरम शामिल हैं. बता दें कि 20 लाख रुपये से अधिक राशि जीतने की स्थिति में विजेता को लॉटरी विभाग के डायरेक्टर से पुरस्कार का दावा करने होगा.

इनामी राशि पर डालें एक नजर 

इनामी राशि की बात करें तो पहला इनाम 80 लाख रुपये का है. वहीं, दूसरा इनाम 10 लाख रुपये का, तीसरा इनाम 1 लाख रुपये का, चौथा इनाम 5 हजार रुपये का, पांचवां इनाम 1 हजार रुपये का, छठा इनाम 500 रुपये का, सातवां इनाम 100 रुपये का है. वहीं, सांत्वना पुरस्कार 8000 रुपये का है.

Related Articles

Back to top button