एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर जल्द होगी घोषणा : जेडीयू
पटनाः आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में एनडीए के बीच सीट बंटवारें को लेकर लगातार कोई न कोई खबर आ रही है. हालांकि मीडिया में सीट बंटवारें को लेकर तैयार खांके की खबर आ चुकी है. लेकिन अभी तक इस पर आधिकारिक रूप से मुहर नहीं लगाई गई है. वहीं, सीट बंटवारे को लेकर एनडीए के घटक दलों के अंदर चर्चा जोर पकड़ चुकी है.
जेडीयू के महासचिव आरसीपी सिंह ने शुक्रवार को कहा है कि जल्द ही सीट बंटवारे की घोषणा की जाएगी. सीट शेयरिंग पर एनडीए में बात लगभग हो चुकी है. इसलिए जल्द ही इसकी घोषणा हो जाएगी. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए में सीट बंटवारा का कभी मुद्दा ही नहीं रहा है.
आरसीपी सिंह ने यह भी कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा होंगे. हालांकि बड़े भाई छोटे भाई के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कोई बड़ा छोटा नहीं होता है. उन्होंन कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में टिकट देने में युवाओं का खास ध्यान रखा जाएगा.
वहीं, सीट बंटवारें को लेकर आरएलएसपी ने कहा है कि उनसे किसी तरह की बात नहीं हुई है. मीडिया में सीट बंटवारे को लेकर आए आंकड़ों से आरएलएसपी के नेता काफी नाराज दिखे थे. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा ने भी 2 सीट दिए जाने को लेकर इशारों में आपत्ति जताई थी.
हालांकि उपेंद्र कुशवाहा के बारे में महागठबंधन से जुड़ने की चर्चा जोरों पर है. हाल ही में उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए थे. वहीं, नीतीश सरकार पर भी समय-समय पर हमला बोलते नजर आते हैं. उन्होंने बिहार में लॉ एंड ऑडर्र को लेकर नीतीश कुमार से सीधा सवाल किया था.
बहरहाल सीट शेयरिंग को लेकर जेडीयू ने कहा है की काफी हद तक बात हो चुकी है. और जल्द ही सीट बंटवारें की घोषणा की जा सकती है. आरएलएसपी की ओर से सीट शेयरिंग पर बात हुई है या नहीं यह अब तक साफ नहीं हो पाया है.