चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने F19 सीरीज भारत में किया लॉन्च
चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने अपनी नई स्मार्टफोन F19 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया गया है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो मॉडल OPPO F19 Pro और OPPO F19 Pro Plus मार्केट में उतारे हैं.
इसका प्रो वेरिएंट जहां 4G टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है वहीं इस फोन का प्लस वेरिएंट 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है. इन स्मार्टफोन के साथ ओप्पो नया स्मार्ट बैंड भी लेकर आई है. ये बैंड आपके हर्ट रेट को मापता है.
OPPO F19 Pro की कीमत कंपनी ने 23,490 रुपये तय की है. वहीं Oppo F19 Pro+ 5G आपको 25,990 रुपये में मिलेगा. इन दोनों फोन की बिक्री 17 मार्च से शुरू होगी. आप इन दोनों स्मार्टफोन्स को 17 मार्च के बाद खरीद सकते हैं.
OPPO F19 Pro में 6.4 इंच AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1800 पिक्सल है. इसकी डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है.
फोन MediaTek Helio P95 SoC प्रोसेसर से लैस हो सकता है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ा सकते हैं.
फोटोग्राफी की लिए OPPO F19 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकेंडरी और 2MP के दो सेंसर दिए गए हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन 4310 mAh की बैटरी दी गई है, जो 50W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Oppo F19 Pro+ में भी 6.4 इंच AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1800 पिक्सल है. इसकी डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है.
फोन MediaTek Helio P95 SoC प्रोसेसर से लैस हो सकता है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ा सकते हैं.
फोटोग्राफी की लिए OPPO F19 Pro+ में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकेंडरी और 2MP के दो सेंसर दिए गए हैं.
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन 4310 mAh की बैटरी दी गई है, जो 50W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Oppo F19 Pro+ 5G का मुकाबला भारत में Redmi Note 10 से होगा. इसमें 6 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. फोन में 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है.
परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 678 प्रोसेसर मिल सकता है. वहीं Redmi Note 10 Pro में 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के साथ उतारा जा सकता है.
यह दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 पर काम करेंगे. इनमें 4G और 5G कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए जा सकते हैं. इसमें पावर के लिए 5050mAh की बैटरी दी जा सकती है.