Main Slideदेश

पिछलें 24 घंटों में मिले 18 हजार नए कोरोना मरीज, करीब ढाई करोड़ को लगा टीका

देश में कोरोना महामारी का कहर अभी थमा नहीं है. लगातार सातवें दिन 15 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस दर्ज हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 17,721 हजार नए कोरोना केस आए और 133 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 20,652 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले सोमवार को 15,388 नए कोरोना केस दर्ज किए थे. पिछले सात दिनों में औसतन 17,180 कोरोना के मामले आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 12 लाख 62 हजार 707 हो गए हैं. कुल एक लाख 58 हजार 63 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ 9 लाख 20 हजार 46 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 84 हजार 598 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं.

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद भारत का नंबर है.

Related Articles

Back to top button