हिमाचल प्रदेश के चंबा में लगे भकूंप के हल्के झटके
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के बाद अब किन्नौर में भकूंप के हल्के झटके लगे हैं. सूबे में तीन दिन में तीसरी बार भूंकप आया है. हालांकि, तीव्रता कम होने के चलते ये झटके महसूस नहीं हुए हैं.
लेकिन चिंता की बात जरूर है. मंगलवार को जहां दिन में चंबा में दिन में धरती डोली, वहीं, रात को किन्नौर में हल्के झटके लगे. किन्नौर में मंगलवार आधी रात को 11 बजकर 34 मिनट पर भूकंप आया था.
इससे पहले, चंबा में मंगलवार दोपहर बाद 12 बजकर 34 मिनट पर भूकंप आया है और रिक्टर स्केल पर 3.5 थी. इस दौरान किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने भूकंप की पुष्टि की है.
आठ मार्च को भी चंबा जिले में भूकंप आया था. सोमवार को सुबह 10.20 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. इस दौरान भूकंप की तीव्रता 3.6 रिक्टर स्केल मापी गई थी.
हिमाचल में सबसे अधिक भूकंप चंबा जिले में आते हैं. इसके बाद किन्नौर, शिमला, बिलासपुर और मंडी संवेदनशील जोन में हैं. शिमला जिले को लेकर भी चेतावनी दी गई थी कि यह शहर भूकंप जैसी आपदा के लिए तैयार नहीं है.
इसके अलावा किन्नौर में 1975 में बड़ा भूकंप आ चुका है. वहीं, कांगड़ा में 1905 में भूकंप आया था, जिसमें 20 हजार लोगों की जान गई थी. उधर, वैज्ञानिकों का दावा है
कि हिमालय के आसपास घनी आबादी वाले देशों में इससे भारी तबाही मच सकती है. राजधानी दिल्ली भी इसकी जद में होगी. शिमला और दिल्ली तो भूकंप के झटके सहने के लिए तैयार ही नहीं हैं.