सोने-चांदी की कीमतों में आज देखने को मिली गिरावट जाने क्या है आज के रेट ?
सोने-चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है. MCX पर सोना वायदा का भाव 0.3 फीसदी यानी 127 रुपये की गिरावट के साथ 44,732 प्रति 10 ग्राम के रेट्स पर ट्रेड कर रहा है.
वहीं, चांदी 0.7 फीसदी फिसलकर 67,011 प्रति किलो के लेवल पर कारोबार कर रही है. रिकॉर्ड हाई से अब तक सोने की कीमतों में 11500 रुपये की गिरावट देखने को मिली है.
अगस्त 2020 में सोने ने 56200 के रिकॉर्ड लेवल को छुआ था तब से लेकर अब तक सोना 11500 रुपये सस्ता हो चुका है.
आपको बता दें अबतक सोने के दाम लगभग 11 महीने के निचले पर स्तर आ चुके हैं. सोने ने पिछले साल अगस्त में 57,000 के उच्चतम स्तर को छुआ था, लेकिन अब सोना 22 फीसदी निचले लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
वैश्विक बाजारों में, पिछले सत्र में एक बड़ी छलांग के बाद आज सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. सोना 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 1,712.82 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. पिछले सत्र में, धातु का भाव 2 फीसदी से अधिक बढ़ गया था.
बता दें इस समय गोल्ड व्यापारी अगले सप्ताह फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय पॉलिसी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. यूरोपीय सेंट्रल बैंक अपनी मौद्रिक नीति की बैठक आयोजित करता है
राष्ट्रपति क्रिस्टीन लेगार्ड गुरुवार को एक ब्रीफिंग करने के लिए तैयार हैं इसके अलावा बाजार की नजर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के $1.9 ट्रिलियन कोरोनोवायरस राहत पैकेज पर भी है.
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल AMC के प्रोडक्ट डेवलपमेंट एंड स्ट्रेटेजी हेड, चिंतन हरिया कहते हैं, निवेशक के सोने में निवेश करने का ये अच्छा समय है. पिछले साल भी सोने का रिटर्न करीब 25 फीसदी रहा था.
अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो सोना अभी भी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है, जिसमें शानदार रिटर्न मिलता है.
हालांकि, विशेषज्ञ मान रहे हैं कि सोना 40 हजार के लेवल के नीचे भी जा सकता है, तो आप कुछ दिन और रुक सकते हैं.
मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि गोल्ड की कीमतों में 2021 में जबरदस्त बढ़ोतरी होना तय है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि एक बार सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी तो ये 63,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर जाएगी.