भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स में 0.73 फीसदी की बढ़त जाने क्या है निफ्टी के हाल ?
शेयर बाजार में आज भी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 374 अंक यानी 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 51,399.48 लेवल पर कारोबार कर रहा था.
वहीं, निफ्टी इंडेक्स 111.65 अंक यानी 0.74 फीसदी की मजबूती के साथ 15,210.05 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
वहीं निफ्टी में 80 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा आटो, फार्मा और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी हो रही है.
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो बॉन्ड यील्ड में नरमी से अमेरिकी बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है. टेक शेयरों में खरीदारी से NASDAQ पौने 4 फीसदी उछला है.
नवंबर के बाद सबसे बड़ी रैली देखने को मिली है. इसके अलावा एशियाई बाजारों ने भी बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की है.
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो आज के कारोबार में बीएसई के 30 शेयर्स में से 25 स्टॉक्स में खरीदारी है. इसके अलावा 5 शेयर्स में बिकवाली है. रिलायंस, नेस्ले, ITC और ONGC में भी गिरावट है.
इसके अलावा Indusind Bank 2 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स की लिस्ट में है. इसके अलावा Bajaj Auto, Bajaj Fin, Titan, Sun pharma, TechM, Infosys, HCL tech, HDFC, LT, Axis Bank, maruti, TCS इन सभी शेयर्स में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है.
आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस और पीएसयू सेक्टर को छोड़कर सभी में तेजी है. बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, FMCG, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल सभी में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है.
BSE Smallcap, Midcap और CNX Midcap इंडेक्स में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. स्मॉलकैप इंडेक्स 139.46 अंकों की तेजी के साथ 21121.10 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 109.78 अंकों की बढ़त के साथ 20622.00 के लेवल पर है. वहीं, CNX इंडेक्स 137.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.