LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

मुरादाबाद नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी की बैठक कर दिये आवश्यक निर्देश

आशुतोष टंडन गोपाल जी ने सर्किट हाउस में मुरादाबाद नगर निगम तथा मुरादाबाद स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक में नगर निगम को निर्देश दिये कि गर्मी का मौसम शुरु हो गया है

इसलिए नगर निगम शहर में पेयजल व्यवस्था को दुरस्त करें तथा नाला सफाई का कार्यक्रम पहले से ही व्यवस्थित कर ठीक प्रकार से महानगर में सफाई का कार्य सुनिश्चित करें।

स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि शहर में किसी भी स्थान पर जलभराव न हो इसका चिन्हाकंन कर उन स्थलों को समय से ठीक कर लें।

श्री टंडन ने शहर में संचालित अवैध डेयरी पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये और नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि मुरादाबाद आने वाले सभी रोड सुन्दर एवं स्वच्छ हो ताकि आने वालों को लगे कि हम एक सुन्दर शहर में प्रवेश कर रहे हैं।

मा0 मंत्री ने नगर निगम मुरादाबाद सीमान्र्तगत तालाबों का चिन्हाकंन कर जल जीवन मिशन के अन्र्तगत तालाबों को संरक्षित एवं सुन्दर करने के निर्देश दिये।

शहर में एल0 एण्ड टी0 द्वारा सीवर लाइन खोदने के कारण सड़के खराब होने की शिकायत पर मा0 मंत्री जी ने महाप्रबन्धक जल से इस सम्बन्ध में जानकारी ली और एल0 एण्ड टी0 कंपनी पर कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता वरतने पर ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि एल0 एण्ड टी0 खोदी गयी सडकों को दुरस्त करना सुनिश्चित करंे और शहर की अन्य सडकों को नगर निगम गढ्डामुक्त करायें।

मंत्री नगर विकास ने नगर निगम के अन्र्तगत स्वास्थ्य, राजस्व, लेखा, अभियंत्रण, जलकर, पथ प्रकाश विभागों आदि की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को अपने दायित्वों को ठीक प्रकार से निवर्हन कर कार्यो में गति देने के निर्देश दिये।

बैठक में नगर आयुक्त श्री संजय चैहान ने बताया कि नगर निगम मुरादाबाद का अनुमानित क्षेत्रफल 85 वर्ग किलोमीटर है जिसकी सफाई व्यवस्था हेतु निर्वाचित 70 वार्ड व 9 सफाई जोन में विभाजित किया गया है

तथा कुल 2301 सफाई श्रमिकों द्वारा महानगर के नाले-नालियों, सड़कों आदि की साफ-सफाई की व्यवस्था का कार्य संपादित कराया जा रहा है। महानगर की सफाई व्यवस्था के लिए 201 वाहन तथा डीटीडीसी कार्य में 54 वाहन लगे हुए हैं।

सफाई श्रमिकों को शासनादेशानुसार भुगतान किया जा रहा है। सफाई श्रमिकों हेतु सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं तथा 233 खुले एवं 16 अण्डरग्राउंड नालों की सफाई करायी गयी।

माह जुलाई 2020 से अब तक कुल 7 लाख 73 हजार रुपये का समन शुल्क वसूला गया है। नगर निगम ओडीएफ में प्रमाणित हो चुका है और इस आशय का प्रमाण पत्र मिल गया है। महानगर मंे 27 वल्क वेस्ट जनरेटर चिन्हित कर उनके परिसर से उत्पन्न होने वाले कूडे को एस0डब्ल्यू0एम0 रुल्स 2016 के अनुसार ठोस अपशिष्ट निष्पादित कराया जा रहा है।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के दृष्टिगत महानगर मुरादाबाद में वार्ड वाइज मोहल्लों में होम कम्पोस्टिंग व सेग्रीगेशन हेतु डस्टविन वितरित किए गये है तथा संचारी रोगों से बचाव हेतु नियमित फागिंग एवं एंटीलार्वा का छिड़काव भी कराया जा रहा है।

नगर निगम में 29 सार्वजनिक शौचालय, 11 सामुदायिक शौचालय एवं 49 मुत्रालय है सभी पर पानी की व्यवस्था उपलब्ध है। पाॅलीथीन पिकिंग अभियान के अन्र्तगत दिनांक 09 फरवरी 2021 को 4590 किलोग्राम पालीथीन पिकिंग की गयी तथा 35 हजार रुपये का समन शुल्क वसूला गया।

रामगंगा नदी के किनारे विशेष सफाई अभियान के अन्र्तगत सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर 20 कुन्तल पालीथीन एकत्रित कर सफाई कराकर पार्क का निर्माण कराया गया। नगर निगम द्वारा मुरादाबाद सीमान्र्तगत 3 तालाबों का चिन्हीकरण कर तारबंदी /ब्यूटीफिकेशन किया गया। लीगेसी वेस्ट प्लान्ट व लीचर्ड प्लान्ट 2 शिफ्टों में संचालित है।

राजस्व विभाग के अन्र्तगत उ0प्र0 नगर निगम (सम्पत्ति कर ) (द्वितीय संशोधन) नियमावली 2013 को नगर निगम मुरादाबाद द्वारा दिनांक 01.04.2014 से प्रभावी किया गया है।

मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन उ0प्र0 श्री आशुतोष टंडन गोपाल जी ने स्मार्ट सिटी की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि अधिकारीगण उस प्रोजेक्ट को स्मार्ट सिटी में प्राथमिकता से लें जो त्वरित परिवर्तन को परिलक्षित करें।

उन्होंने स्मार्ट सिटी रैकिंग में सुधार लाने के निर्देश देते हुए उत्कृष्ठ कार्य पद्धति अपनाकर स्मार्ट सिटी में मुरादाबाद को ठीक स्थान पर बने रहने के निर्देश दिये। उन्होंने स्मार्ट सिटी के अनर्तगत पार्किंग सुधार कार्यक्रम के अन्र्तगत पार्को को विकसित एवं सुन्दर बनाने के निर्देश दिये।

बैठक से पूर्व मा0 मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन उ0प्र0 श्री आशुतोष टंडन गोपाल जी ने आज सर्किट हाउस मुरादाबाद में नगर निगम की 22 करोड 36 लाख की 60 परियोजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया।

मा0 मंत्री जी ने बैठक के पश्चात् मुरादाबाद स्मार्ट सिटी पीतल नगरी मुरादाबाद में कैरियर मित्र वेबसाइट /मोबाइल एप का लोकापर्ण किया।

बैठक में महापौर विनोद अग्रवाल, विधायक कांठ राजेश कुमार सिंह चुन्नू, सदस्य विधान परिषद डा0 जयपाल सिंह व्यस्त, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष गोपाल अंजान, श्री  राजपाल चैहान, श्री धर्मेन्द्र मिश्रा,

अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त कु0 दीपशिखा पाण्डे, गम्भीर सिंह, महाप्रबन्धक जल सुनील कुमार केसरी,

वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 रणधीर सिंह, लेखाधिकारी त्रिलोकनाथ मिश्र, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर, परियोजना अधिकारी डूडा दीपक कुमार एवं स्मार्ट सिटी से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button